नई दिल्ली (NIFT 2024 Exam Schedule). 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद हायर एजुकेशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम शुरू हो गए हैं. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा हो चुकी है और नीट परीक्षा का भी शेड्यूल सामने आ चुका है. वहीं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के फैशन कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा 05 फरवरी, 2024 को होगी.
जिन अभ्यर्थियों ने निफ्ट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर निफ्ट एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. साथ ही इसी वेबसाइट से निफ्ट एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल निफ्ट 2024 एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं. निफ्ट 2024 से जुड़े ऑफिशियल अपडेट्स nta.ac.in पर चेक करते रहें.
NIFT 2024 Exam Schedule: निफ्ट परीक्षा कब और कितने बजे होगी?
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने निफ्ट 2024 एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें सभी फैशन कोर्स के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट का टाइम बताया गया है.
1- बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए दो शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.
2- बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी टेस्ट सिर्फ एक शिफ्ट में होगा. इसके लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
3- बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड बैचलर ऑफ डिजाइन की परीक्षा भी दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक.
4- बैचलर ऑफ फैशनल टेक्नोलॉजी (लेटरल एंट्री) और बैचलर ऑफ डिजाइन (लेटरल एंट्री) की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी.
5- मास्टर ऑफ डिजाइन की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे चलेगी.
6- मास्टर ऑफ फैशनल टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी.
NIFT Exam Centre 2024: निफ्ट एग्जाम सेंटर 2024
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने निफ्ट एग्जाम सेंटर 2024 लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, निफ्ट परीक्षा सीबीटी मोड में विभिन्न राज्यों के 60 शहरों में आयोजित की जाएगी. कुछ राज्यों के एक से ज्यादा शहरों में भी निफ्ट परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
1- आंध्र प्रदेश- कुरनूल, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम
2- अरुणाचल प्रदेश- ईटानगर, नाहरलागुन
3- असम- गुवाहाटी
4- बिहार- मुजफ्फरपुर, पटना
5- चंडीगढ़- चंडीगढ़, मोहाली
6- छत्तीसगढ़- बिलासपुर, रायपुर
7- दादरा एंड नगर हवेली- सिलवस्सा
8- दिल्ली- दिल्ली एनसीआर
9- गोवा- पणजी, मडगांव
10- गुजरात- अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा
11- हिमाचल प्रदेश- हमीरपुर
12- जम्मू एंड कश्मीर- जम्मू, श्रीनगर
13- झारखंड- धनबाद, रांची
14- कर्नाटक- बेंगलुरु, मैसूर
15- केरल- एर्नाकुलम, कन्नूर, कोझिकोड
16- लेह लद्दाख- लेख
17- मध्य प्रदेश- भोपाल, जबलपुर
18- महाराष्ट्र- मुंबई, नागपुर, पुणे, ठाणे
19- मेघालय- शिलांग
20- नागालैंड- दीमापुर
21- ओडिशा- ब्रह्मपुर, गंजम, भुवनेश्वर
22- पंजाब- बठिंडा, जालंधर, पटियाला
23- राजस्थान- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
24- सिक्किम- गंगटोक
25- तमिलनाडु- चेन्नई, कोयंबटूर, मदरै
26- तेलंगाना- हैदराबाद
27- त्रिपुरा- अगरतला
28- उत्तर प्रदेश- कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ
29- उत्तराखंड- देहरादून, हल्द्वानी
30- वेस्ट बंगाल- कोलकाता
31- मणिपुर- इम्फाल
32- मिजोरम- अइजोल
33- हरियाणा- अंबाला
साल 2023 में निफ्ट परीक्षा के लिए सिर्फ 37 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे.
ये भी पढ़ें:
क्या सच में CBSE पढ़ा रहा है डेटिंग का पाठ? जानें वायरल फोटो का पूरा सच
इसी महीने शुरू होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा, नोट करें पूरा शेड्यूल
.
Tags: Entrance exams, Fashion, NIFT
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 15:06 IST