Tricity Today | निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरी
Noida News : बारिश का कहर शहर में देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि देर रात हुई जोरदार बारिश से कई इलाकों में लाइट नहीं है। ऐसे में सेक्टर-104 में शटरिंग के नीचे दबकर कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। शटरिंग के साथ एक बिजली का खंभा भी गिरा है।
नोएडा से बड़ी खबर :
मिट्टी धंसने से निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरी, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त @noidapolice pic.twitter.com/pgamwYGfnI
— Tricity Today (@tricitytoday) February 1, 2024
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह सेक्टर-39 थाना पुलिस को सूचना मिली कि स्टर्लिंग माल के पास एक निर्माणाधीन साइट पर काम चल रहा था, जिसमें शटरिंग लगी हुई थी। बारिश के कारण मिट्टी नीचे दब गई। जिससे शटरिंग गिर गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ हो गयी। पुलिस ने तुरंत शटरिंग को मौके से हटवाकर यातायात चालू कराया। हालांकि नीचे खड़ी कुछ गाडियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।