Google image | Symbolic Photo
Noida News : नोएडा से अच्छी खबर सामने आ रही है। गौतमबुद्ध नगर जिले की ट्रैफिक पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर-128 स्थित एक निजी अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया। जिससे ऐम्बुलेंस तय समय से पहले अस्पताल पहुंच गया। इस कॉरिडोर की वजह से एम्बुलेंस ने 14 किमी की दूरी को मात्र 9 मिनट में तय की। एम्बुलेंस के आगे और पीछे ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियां रहीं। ट्रैफिक पुलिस की मदद से मरीज समय से अस्पताल पहुंच गया।
यह है पूरा मामला
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल से किडनी और हार्ट के मरीज को सेक्टर-128 स्थित हॉस्पिटल तक ले जाना था। उसकी सर्जरी होनी थी। इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस को मिली थी। उसके बाद सभी ट्रैफिक कर्मियों को तैयार किया गया और एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। आपको बता दें कि दोपहर 1:42 बजे ट्रैफिक पुलिस ने एम्बुलेंस को चिल्ला बॉर्डर से रिसीव किया। चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर-128 के जेपी अस्पताल तक की 14 किमी की दूरी है। ट्रैफिक पुलिस ने इस दूरी को सिर्फ 9 मिनट में तय करने में मदद की।