Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़अयोध्या, मथुरा, बनारस की करना चाहते हैं यात्रा... तो यहां बुक करें...

अयोध्या, मथुरा, बनारस की करना चाहते हैं यात्रा… तो यहां बुक करें बस की टिकट, इतना लगेगा किराया

लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में किसान फसल काटने के बाद अपने धान को समर्थन मूल्य में बेचने के बाद अक्सर तीर्थयात्रा, धार्मिक यात्रा घूमने का प्लान बनाते हैं. वहीं अभी हाल ही में अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. हर कोई श्री राम भगवान के दर्शन करना चाहते हैं. वहीं अगर आप भी अयोध्या के साथ अन्य कई जगहों पर धार्मिक यात्रा करने प्लान बना रहे हैं. तो जांजगीर चांपा के मां मनकादाई तीर्थ यात्रा पार्टी खोखरा द्वारा जांजगीर से दिनांक 07 फरवरी 2024 को स्पेशल लग्जरी ए.सी.स्लीपर कोच बस द्वारा 07 से 08 दिनों की यात्रा के लिए ले जा रहे जिसमें के प्रमुख तीर्थस्थल बनारस, अयोध्या, आगरा, मथुरा, वृंदावन, चित्रकूट, प्रयागराज, विंध्यवासिनी के दर्शन कराया जाएगा.

मां मनकादाई तीर्थ यात्रा पार्टी खोखरा के नरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया की उनके संस्था द्वारा हमेशा अलग अलग नए नए धार्मिक स्थलों में तीर्थ यात्रा कराया जाता है.और उनके संस्थान यात्रा पार्टी द्वारा 07 फरवरी 2024 को जांजगीर नैला से स्पेशल लग्जरी ए.सी. स्लीपर कोच बस जायेगी जिसकी वापसी 15 फरवरी 2024 तक हो जाएगी. बस यात्रियों के बुकिंग के लिए है. इस तीर्थ यात्रा का सेवा शुल्क में स्लीपर सीट का 9100 रूपए और पुशबैक सीट का 8100 रूपए निर्धारित किया गया है. जिसमे 05 साल तक के बच्चें की छूट है. यात्रियों को अपना सीट बुक करने के लिए 2100 रूपए एडवांस और आधार कार्ड की कॉपी जमा कर अपना सीट सुरक्षित करा सकते हैं.

इस सेवा शुल्क में यात्री को ये सुविधा दी जाएगी
• सुबह चाय नाश्ता
• भोजन एक बार दिया जाएगा समय रहने पर दो बार दिया जाएगा.
इन मुख्य तीर्थ स्थलों का कराया जाएगा दर्शन
• बनारस- काशी विश्वनाथ मंदिर, चौरासी घाट, अन्नपूर्णा मंदिर.
• अयोध्या- भव्य श्रीराम मंदिर के दर्शन, श्रीराम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, सरयू नदी स्नान, सीता रसाई, हनुमान गढ़ी.
•आगरा- ताज महल.
• मथुरा- श्री कृष्ण जन्मभूमि
• बरसाना- राधा महल, कीर्ति मंदिर
• वृंदावन- प्रेम मंदिर, बांके बिहारी, निधिवन, गौरी गोपाल.
• गोकुल- कृष्ण झूला, नंदबाबा महल, चौरासी खंबा, यमुना नदी, गोवर्धन पर्वत.
• चित्रकूट – गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा, अनुसुईया आश्रम, रामघाट
• प्रयागराज- त्रिवेणी गंगा स्नान, बड़े हनुमान, छोटे हनुमान.
• विंध्यवासिनी – विंध्यवासिनी देवी दर्शन.
अपना सीट बुक कराने के लिए इस नंबर पर कर सकते है संपर्क
•नरेन्द्र सिंह राठौर (निरू)- मो. 8827615868,
•लोकेश सिंह राठौर – मो. 75870 98400

Tags: Chhattisagrh news, Local18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments