Sunday, December 22, 2024
Homeमध्यप्रदेशMandsaur Road Accident: दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में तीन दोस्तों सहित...

Mandsaur Road Accident: दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में तीन दोस्तों सहित पिकअप चालक की मौत, एक घायल

मंदसौर जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत में स्कार्पियो सवार तीन दोस्तों सहित पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक घायल का मंदसौर जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है।



मृतक युवक और क्षतिग्रस्त वाहन
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


मंदसौर में शामगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बर्डिया पूना से देवरी गांव के बीच बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12 से एक बजे के बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड से आ रहे स्कॉर्पियो एमपी-14 जेडएल- 9680 के चालक ने सामने से आ रहे लोडिंग पिकअप आरजे-17 जिए-8600 को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कार्पियो सवार शंकर सिंह उम्र 25 वर्ष, गोविंद सिंह उम्र 25 वर्ष और बालू सिंह उम्र 25 तीनों निवासी भामखेड़ी तहसील गरोठ जिला मंदसौर व पिकअप चालक सूरजमल प्रजापति उम्र 37 वर्ष निवासी झालावाड़ चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

Trending Videos

वहीं, पिकअप में सवार संतोष कुमार पिता नंदलाल जैन उम्र 38 वर्ष घायल हो गया, जिसे शामगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर रेफर कर दिया गया। जहां घायल संतोष का उपचार जारी है।

शामगढ़ थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा ने बताया की स्कॉर्पियो सवार तीनों दोस्त किसी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे जबकि पिकअप चालक भवानी मंडी से मैथी दाना लेकर जावरा जिला रतलाम मंडी जा रहा था। पुलिस ने शवों को शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल के मर्चुरी रूम में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद इन्हें परिजन को सौंपा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments