Thursday, September 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़खास है छत्तीसगढ़ का यह गर्ल्स कॉलेज, यहां से पढ़ने वाली 30...

खास है छत्तीसगढ़ का यह गर्ल्स कॉलेज, यहां से पढ़ने वाली 30 छात्राएं बनीं टीचर

रायपुरः- छत्तीसगढ़ में वैसे तो बहुत से कॉलेज हैं. लेकिन राजधानी का एक कॉलेज जो सिर्फ रायपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में खास है. इस कॉलेज से पढ़ाई करने वाली छात्राएं ही इस कॉलेज का गौरव हैं. ये पूर्व छात्राएं हैं. जो आज यहां कई बड़े पदों पर हैं. हम बात कर रहे हैं राजधानी रायपुर के शासकीय डी बी गर्ल्स पीजी कॉलेज की. जिसे डिग्री गर्ल्स कॉलेज भी कहा जाता है. यहां से पढ़ाई करने वाले 30 एलुमिनी आज इसी कॉलेज में स्टूडेंट्स को पढ़ा रही हैं. इस कॉलेज की प्रिंसिपल भी खुद इस कॉलेज की स्टूडेंट रह चुकी हैं.

डिग्री गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. किरण गजपाल ने बताया कि यह बहुत बड़ी सफलता और महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि आज महाविद्यालय में पढ़े हुए लगभग 30 भूतपूर्व छात्र प्राध्यापक और सहायक अध्यापक के रूप में सेवाएं दे रही हैं. सबसे बड़ी बात यह है यह महाविद्यालय के छात्रों के लिए प्रेरणा और आदर्श है कि हम इनकी तरह बन सकते हैं. जहां हम पढ़े हैं वहां पढ़ा सकते हैं. ये प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय के कमियों को देखकर उन्हें दूर करने में पूरी सहभागिता निभाते हैं.

महाविद्यालय के दिन को किया याद
प्रिंसिपल डॉ. किरण गजपाल ने अपने महाविद्यालय के दिन को याद करते हुए कहा कि जब वे डिग्री गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती थीं तब एक ही भवन हुआ करता था. आज की स्थिति में महाविद्यालय पूरा बदल गया है. महाविद्यालय में पांच नए भवन बने हैं. जिसकी वजह से सभी प्रकार की सुख सुविधा मौजूद है. आज स्मार्ट क्लास, वाई फाई की सुविधा बच्चों को मिल रही है. बड़े महाविद्यालय के तुलना में हर वह चीज है डिग्री गर्ल्स कॉलेज में उपलब्ध है. पहले की शिक्षा स्तर का जिक्र करते हुए कहा कि पहले का शिक्षा स्तर निसंदेह बहुत ऊंचा होता था लेकिन उस समय पढ़ने वाली लड़कियों का प्रतिशत बहुत कम था. बहुत लड़कियां हायर एजुकेशन ले पाते थे. आजकल 90% लड़कियां हायर एजुकेशन ले पा रही हैं.आज समाज बहुत प्रगति की ओर है.

FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 11:55 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments