सुकमा. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. दमारतोगू-करकागुडेम के जंगल में ग्रे हाउंड्स के जवान और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई. मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है. गोलीबारी के दौरान ग्रे हाउंड्स के 1 कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मुनुगुरु इलाके में लछन्ना दलम सक्रिय था. छत्तीसगढ़ से पलायन कर आया नक्सलियों का दल इस एरिया में एक्टिव था.
तेलंगाना के मुलुगु जिले के करका गुडेम पोलिस थाना के सीमावर्ती इलाके में जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ. फिलहाल इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों ने नक्सलियों की बॉडी बरामद कर ली है. इसके साथ भी भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं.
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई थी मुठभेड़
तो वहीं हालही में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए थे. इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों ने 9 नक्सलियों के शव बरामद किए. जवानों को मौके से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक समेत भारी मात्रा में विस्फोटक भी मिला. बताया जाता है कि एनकाउंटर उस वक्त हुआ, जब 3 सिंतबर को सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्चिंग पर निकले थे. उनके पास जानकारी थी कि इलाके में पश्चिम बस्तर डिवीजन के 30 से 35 माओवादी मौजूद हैं.
वहीं बीजापुर में जवानों ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. डीआरजी-कोबरा 202 के इस जॉइंट ऑपरेशन में पता चला कि कुछ नक्सली आईईडी ब्लास्ट की घटना में भी शामिल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, ये नक्सली बैलाडीला पहाड़ी की तलहटी में थे. उनकी जानकारी मिलते ही लोहा गांव की तरफ से डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ यंग प्लाटून, सीआरपीएफ-111वीं बटालियन की अलग-अलग टुकड़ियों को सर्चिंग पर रवाना किया गया था. इसी दौरान पुरंगेल के जंगल मे नक्सलियों ने जवानों को आता देख गोलीबारी शुरू कर दी.
Tags: Chhattisgarh news, Police naxalite encounter, Sukma news
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 11:12 IST