Sunday, October 6, 2024
Homeमध्यप्रदेशSagar News: जेपी पावर प्लांट परिसर में युवक की मौत, परिजनों ने...

Sagar News: जेपी पावर प्लांट परिसर में युवक की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन


युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर जिले के भानगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जेपी पावर प्लांट के अंदर काम करते समय एक युवक की अज्ञात कारण से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और मृतक के शव को लेकर पॉवर प्लांट पहुंचे। वहां जाकर परिजनों ने शव प्लांट के मुख्य ऑफिस के सामने रखकर प्रदर्शन किया।

Trending Videos

परिजनों ने परिवार के एक सदस्य के लिए कंपनी में नौकरी व पांच लाख रुपये की मांग की, जिसमें कंपनी की ओर से कुछ रुपये देने के आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद प्रदर्शन खत्म कराया गया। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आई, जहां पर गुरुवार को पीएम किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, सिरचौंपी गांव का निवासी गोलू पिता पलटू कुशवाहा (30) जो निरंजन सिंह ठाकुर निवासी बम्होरी दुर्जन का ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार को वह ट्रैक्टर लेकर प्लांट के अंदर बॉयलर के पास गया था। वहां जाकर उसने ट्रैक्टर खड़ा किया और नीचे उतरा तो उसे अचानक खून की उल्टियां होने लगीं। तब यहां उपस्थित अन्य लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी

भानगढ़ थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। पीएम होने के बाद उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सागर युवक की मौत

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments