सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रायपुर नगर निगम की ओर से कॉलोनियों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था पाए जाने पर कॉलोनी को इस बार क्लीन-ग्रीन अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके लिए नगर निगम की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा। यह पहल रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर की जा रही है, जिसमें रायपुर की आवासीय कॉलोनियों की त्रैमासिक स्वच्छता रैंकिंग और ‘क्लीन ग्रीन अवार्ड’ के लिए 6 फरवरी तक नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
6 फरवरी तक गूगल लिंक में बिल्डर या वेलफेयर सोसाइटी को जानकारी देना पड़ेगा। इसके बाद कॉलोनी की जांच और रैंकिंग की जाएगी। कॉलोनियों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था पाए जाने पर कॉलोनी को क्लीन-ग्रीन अवार्ड से भी नवाजा जाएगा। इसके लिए नगर निगम की वेबसाइट https://nagarnigamraipur.nic.in के Clean Green Award -24 विंडो पर उपल्बध गूगल शीट पर फोटो सहित पूरी जानकारी देना पड़ेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 83196-67095 पर संपर्क कर सकते हैं।