Tricity Today | चैलेंजर्स ग्रुप ने की अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात
Noida News : चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा झुग्गी-बस्तियों के बच्चों के पढ़ने के लिए चैलेंजर्स की पाठशाला बनाई गई है। शहर की सामाजिक संस्था चैलेंजर्स ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने कोविड के दौरान सबके दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सोनू सूद से मुंबई में औपचारिक मुलाकात की।
समाजिक मुद्दों पर किया विचार-विमर्श
बैठक के दौरान चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा और सूद फाउंडेशन के संस्थापक सोनू सूद ने जनहित के तमाम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्हें चैलेंजर्स की पाठशाला के बच्चों द्वारा बनाई गयी प्लास्टिक वेस्ट की कलाकृति भेंट की गई और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
टीम चैलेंजर्स ग्रुप संस्था की वार्षिक स्मारिका ‘संघर्ष 2023’ भेंट की गई। उसे देख सोनू सूद और उनकी टीम ने संस्था के 7 वर्षों के कार्यों और योगदान को सराहा और भविष्य में अधिक मेहनत एवं लगन से कार्य करने को प्रेरित किया। इस मौके पर सुमिता साल्वे, भनिता, प्रशिका, सुमिता, रोशनी, गीतिका, शैलेंद्र, शुभम आदि मौजूद रहे।