Google Images | डीएनडी
Noida News : अगर आप नोएडा से डीएनडी के रास्ते से आश्रम की तरफ दिल्ली जाते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, इस रास्ते पर 3 अगस्त की रात 11 बजे से 4 अगस्त सुबह 5 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। डीएनडी से शुरू होकर फरीदाबाद होते हुए बन रहे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे की लिंक रोड के निर्माण के चलते यह फैसला किया गया है। इस एक्सप्रेसरी के पूरा होने के बाद लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि डायवर्जन के दौरान यहां रात में इस एक्सप्रेसवे लिंक रोड को दिल्ली में महारानी बाग जंक्शन से जोड़ा जाएगा। नोएडा से डीएनडी होकर किसी भी तरह की दिक्कत होने पर वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 शिकायत पर कर सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन
आश्रम की ओर जाने वाले लोग दलित प्रेरणा स्थल से चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम और सराय काले खां होते हुए जा सकते हैं। इसके अलावा रजनीगंधा अंडरपास और सेक्टर-16 से डीएनडी होकर आश्रम जाने वाले वाहन डीएनडी टोल से यू-टर्न ले कर चिल्ला रेड लाइट होते हुए अक्षरधाम और सराय काले खां जा सकते हैं।