लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा:- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डों के नवीनीकरण की समय सीमा में बढ़ गई है, छत्तीसगढ़ में ऐसे राशन कार्ड धारक, जिन्होंने अभी तक अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है, वो जल्द करा लें. इस तारीख के बाद आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है. आम नागरिकों को एक और मौका मिल गया है, जिससे वह अब राशन कार्ड नवीनीकरण 15 अगस्त 2024 तक करा सकते हैं.
जांजगीर चांपा जिला खाद्य आधिकारी कौशल साहू ने लोकल18 को बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का अन्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित एवं निशक्तजन एपीएल राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है. राशनकार्ड धारियों के लिए खाद्य विभाग द्वारा एप http://khadya.cg.nic.in तैयार किया गया है, जिसे डाउनलोड कर एप के माध्यम से हितग्राही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं कई ऐसे हितग्राही हैं, जिनका अभी तक केवाईसी नहीं हुआ है या जिनके पास एंड्राएड मोबाईल की सुविधा नहीं है या नेटवर्क की समस्या है, तो वे हितग्राही अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में भी जाकर आवेदन कर सकते है.
इस तारीख तक करा लें राशनकार्ड नवीनीकरण
राशनकार्ड नवीनीकरण के कार्य की तारीख अब 15 अगस्त 2024 तक कर दी गई है. राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाइन नवीनीकरण कर सकते हैं. खाद्य आधिकारी कौशल साहू ने अपील करते हुए कहा कि वो राशनकार्ड हितग्राही, जिन्होंने अभी तक नवीनीकरण नहीं करवाया है, वे सभी राशनकार्ड धारी जल्द से जल्द राशनकार्ड नवीनीकरण करा लें.
राशनकार्ड ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए कैसे करें आवेदन
1. राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिए एप्प खाद्य पोर्टल khadya.cg.nic.in के माध्यम से डाउनलोड करें.
2. एप एंड्राइड मोबाईल पर सफलतापूर्वक इन्स्टॉल होने के उपरांत निम्नलिखित स्कीन प्रदर्शित होगी, जिसमें राशनकार्ड नवीनीकरण बटन पर क्लिक करें.
3. राशनकार्ड नवीनीकरण विकल्प चयन करने के बाद स्कीन में तीन विकल्प आएगा, जो निम्नानुसार है.
• राशनकार्ड नवीनीकरण
• राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे
• राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करें
राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन हेतु प्रथम विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण पर जाना है. द्वितीय विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे का चयन आवेदन प्रस्तुत करने उपरांत आवेदन की स्थिति ज्ञात करने हेतु कर सकते हैं. राशन कार्ड नवीनीकरण से संबंधित यूजर मैन्यूअल प्राप्त करने हेतु तीसरा विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करे का उपयोग करें.
4. राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु 02 विकल्प उपलब्ध हैं-
• राशनकार्ड में प्रदर्शित क्यूआर कोड स्कैन द्वारा.
• राशनकार्ड नंबर एवं राशनकार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर सत्यापन द्वारा.
5.क्यूआर स्कैन अथवा राशनकार्ड और मोबाईल नंबर सत्यापित होने के उपरांत स्क्रिन पर राशनकार्ड की ई-केवाईसी सहित जानकारी प्रदर्शित होगी. ऑनलाइन आवेदन में अंकित घोषणा को चयनित कर राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन बटन को क्लिक करें.
6.राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन स्वीकार होने का स्वीकार कर लिया गया सन्देश स्क्रीन पर प्रर्दशित होगा.
एपीएल कार्ड धारकों के लिए 10 रुपए शुल्क
अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित तथा निशक्तजन श्रेणी के राशनकार्डों की नवीनीकरण निःशुल्क में होगा. इस केटेगरी वालों को नए राशनकार्ड के लिए भी किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान ( निःशुल्क) नहीं करना होगा. यह फीस राज्य शासन द्वारा वहन की जाएगी. वहीं सामान्य श्रेणी ( एपीएल) के राशन कार्डधारियों को एप पर नवीनीकरण करने पर 10 रुपए शुल्क देने होंगे.
ऑफलाइन कैसे करे आवेदन
राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिए राशन दुकान संचालक, खाद्य विभाग के माध्यम ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन में राशन कार्ड मुखिया की पूरी जानकारी आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पूरा पता के साथ कार्ड में जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी भरनी होगी. नवीनीकरण के लिए 15 अगस्त तक समय दिया गया है.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Rashan Card
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 13:14 IST