Wednesday, March 12, 2025
Homeमध्यप्रदेशKhandwa: इंदौर इच्छापुर हाईवे पर गड्ढों के कारण हो रहे हादसे, अधूरी...

Khandwa: इंदौर इच्छापुर हाईवे पर गड्ढों के कारण हो रहे हादसे, अधूरी सड़क पर किसने दिया टोल वसूलने का अधिकार?


इंदौर इच्छापुर हाईवे पर गड्ढों के चलते हो रही दुर्घटनाएं

विस्तार


मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सगरिया फाटे के पास गड्ढों के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। सोमवार को एक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इस मार्ग का टोल टैक्स कंपनी ने वसूलना शुरू भी कर दिया है, कहा जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन ने इसकी इजाजत दी है। इस सब के बीच भाजपा के विधायक पति ही सड़क में हुए गड्ढों को लेकर मौके पर पहुंचकर विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस समय विधायक पति विरोध कर रहे थे, उसी समय जिला कलेक्टर भी वहां से गुजरे, जो उन्हें देखकर रुक गए और फिर सड़क कंपनी के लोगों से कॉल कर जल्द से जल्द गड्ढे भरने की बात कही। 

Trending Videos

यहां आए दिन हो रहे हैं हादसे

सोमवार को सगरिया फाटे के पास गड्ढों में सतुंलन बिगड़ने के कारण तीन हादसे हो गए। इसमें एक बाइक सवार जो हरा धनिया लेकर जा रहा था, उसकी मौत हो गई। इस दौरान खंडवा विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे का यहां से गुजरना हुआ। हादसा देख उन्होंने अपनी कार रोकी, उन्हें देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने हंगामा कर दिया, उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जिला कलेक्टर ने रुककर देखी सड़क की बदहाली

जिस समय दुर्घटना हुई उसी समय जिले के आला अधिकारी एसपी-कलेक्टर का भी हाइवे से गुजरना हुआ। इस बीच भाजपा नेता मुकेश तनवे व ग्रामीणों को साथ देखकर कलेक्टर भी मौके पर जा पहुंचे। पूरी स्थिति देखकर उन्होंने कंपनी वालों को फोन भी लगाए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अधूरे रोड को टैक्स वसूलने की इजाजत कैसे दे दी गई? इसमे नेताओं का दबाव हो सकता है, अगर ऐसा है तो फिर स्थानीय स्तर के नेता जनता के साथ सड़क पर क्यों उतर आए?

विधायक पति बोले, तीन-तीन फीट गहरे गढ्ढे

जिला कलेक्टर के मौके पर पहुंचते ही विधायक पति ने उन्हें हाइवे के गड्ढों की समस्या से अवगत कराया। यही नहीं, वे मौके पर ही गड्ढे भरने की मांग को लेकर अड़ गए। हालांकि, कुछ देर चली चर्चा के बाद वे घटनास्थल से हटे। इस दौरान तनवे ने कहा कि इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर टोल वसूली की जा रही है। सावन महीने चल रहा है, मैं ओंकारेश्वर जा रहा था। नेशलन हाईवे पर सगरिया फाटा के पास 100 मीटर का रोड है, इस पर तीन-तीन फीट के गड्डे हो चुके हैं, जहां से लोग स्पीड से लोग निकल रहे हैं।

गड्ढों के चलते हादसों में लोगों की जा रही जान

हाइवे पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे ने कहा कि ये नेशनल हाईवे है। लोगों की जान जा रही है और कंपनी टोल वसूली में लगी हुई है। मैं जीएम से बात करूंगा। कलेक्टर से बात करूंगा कि ये 100 मीटर का रोड है, इसके गड्ढे भरे जाएं। इससे लोगों की जान बच जाए। रोज हादसे हो रहे हैं, दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है। दो वाहन साइड में पड़े थे, एक बाइक वाला गिर गया है।

हाइवे के गड्ढों को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश

विधायक पति को देख मौके पर कई ग्रामीण एकत्रित हो गए । ग्रामीणों ने बताया कि यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है। सोमवार को भी एक बाइक और दो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। सड़क पर तीन-तीन फीट के गड्डे हैं। नेशनल हाइवे होने के कारण वाहन स्पीड में आते हैं। चालकों को ये नहीं पता होता है कि सामने इतने बड़े गड्ढे हैं। इस समय बारिश का मौसम है पानी भरा होने से चालक गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते, और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

 

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर गड्ढों के चलते हो रही दुर्घटनाएं

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर गड्ढों के चलते हो रही दुर्घटनाएं

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments