Thursday, February 13, 2025
Homeमध्यप्रदेशKhargone: जिला अस्पताल में लगी आग के बाद सलाईन लेकर बाहर भागे...

Khargone: जिला अस्पताल में लगी आग के बाद सलाईन लेकर बाहर भागे मरीज, पुलिसकर्मी-गार्ड ने समय रहते पाया काबू


खरगोन जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में लगी आग

विस्तार


मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के शासकीय जिला अस्पताल परिसर में देर शाम आग लग गई । अस्पताल में आग लगने की सूचना फैलते ही वार्डों में भर्ती मरीजों में अफरा तफरी का माहौल बन गया और वे इधर-उधर भागने लगे। अस्पताल स्टाफ ने सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्ड तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के फीमेल वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हादसा कैसे हुआ। 

Trending Videos

खरगोन के जिला अस्पताल में देर शाम आग लगने की घटना हुई है। आग अस्पताल के मेडिकल फीमेल वार्ड में लगी थी। वार्ड की हालत देखकर शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। अचानक से लगी आग के बाद वार्ड के अंदर भर्ती मरीज घबराहट में अपनी सलाईन लेकर बाहर निकल आए। इस दौरान अस्पताल में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। पुलिसकर्मी और अस्पताल के कर्मचारियों की सतर्कता के चलते किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है।  

अस्पताल में लगी आग की घटना के बाद इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें एक पुलिसककर्मी सहित अस्पताल के गार्ड धुएं से पूरी तरह भरे एक वार्ड में अंदर जाते और फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ मरीज वार्ड से बाहर भागते नजर आ रहे हैं । एक वीडियो में अस्पताल में लगे बिजली के स्विच बोर्ड में कुछ बटन जले हुए दिखाई दे रहे हैं। जिससे प्रतीत हो रहा है कि संभवतः आग यहीं से शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी ।

 

खरगोन जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में लगी आग

खरगोन जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में लगी आग

 

खरगोन जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में लगी आग

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments