Last Updated:
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 21 अप्रैल से 1 मई तक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा, जिससे कंफर्म टिकट मिलना आसान होगा.
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में अतिरिक्त होंगे स्लीपर कोच
हाइलाइट्स
- बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा.
- 21 अप्रैल से 1 मई तक यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना आसान होगा.
- यात्रा अनुभव बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने कदम उठाए.
बिलासपुर: गर्मी की छुट्टियों और यात्रा सीजन में ट्रेनों में भीड़ आम बात हो जाती है. खासकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सीट मिलने में खासी परेशानी होती है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है. अब बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में सफर करने वालों को अतिरिक्त सुविधा मिलने जा रही है, जिससे उन्हें कंफर्म टिकट पाने में आसानी होगी और उनका सफर अधिक आरामदायक बन सकेगा.
गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल ने बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18247/18248) में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. यह कदम अस्थायी रूप से उठाया गया है, लेकिन इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
बिलासपुर से 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुविधा उपलब्ध
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से यह अतिरिक्त कोच 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगा. इस दौरान जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रही थी, उन्हें कंफर्म टिकट पाने में मदद मिलेगी.
रीवा से चलेगी 22 अप्रैल से 1 मई तक अतिरिक्त सुविधा के साथ
वहीं, रीवा से चलने वाली इस ट्रेन में 22 अप्रैल से 1 मई 2025 तक यह अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा. इससे रीवा और आसपास के क्षेत्रों से छत्तीसगढ़ की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी.
रेलवे यात्रियों को दे रहा है बेहतर सेवाएं
रेल प्रशासन का कहना है कि इस पहल से यात्रा अनुभव बेहतर होगा और अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी. रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए कदम उठा रहा है, ताकि यात्राएं अधिक आरामदायक और सुगम बनाई जा सकें.