Saturday, April 19, 2025
Homeमध्यप्रदेशChhindwara News: छिंदवाड़ा में वायरल रील का नशा पड़ा भारी, सरकारी गाड़ी...

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में वायरल रील का नशा पड़ा भारी, सरकारी गाड़ी पर डांस कर बनाया वीडियो, मिली ऐसी सजा

सोशल मीडिया की दुनिया में फॉलोअर्स और लाइक्स की भूख अब हदें पार करने लगी है। ताज़ा मामला छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है, जहां तीन युवकों को इंस्टाग्राम पर वायरल रील बनाने की चाहत में कानून तोड़ना भारी पड़ गया। सरकारी वाहन की छत पर चढ़कर रील बनाना युवकों को न केवल शर्मिंदगी का कारण बना, बल्कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा।

Trending Videos

घटना छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित इमलीखेड़ा अंडर ब्रिज की है। कुछ दिन पहले तीन युवक एक सरकारी कार (MP28ZF6712) को सड़क किनारे खड़ी कर उसकी छत पर चढ़ गए और उनके नशे में… गाने पर थिरकते हुए इंस्टाग्राम रील शूट की। इस वीडियो को ‘सददू’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें- उपसरपंच ने आदिवासी महिला से प्रेम विवाह किया तो 10 गांवों की पंचायत ने ठोंका 1.30 लाख का जुर्माना

पुलिस ने की कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों की पहचान की गई। आरोपी शादाब अली (20), इशरार (20) और तंजिम खान (23) — तीनों छिंदवाड़ा के सागरपेशा क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने मंगलवार रात तीनों को पकड़कर थाने बुलाया, जहां उनसे लिखित माफीनामा लिया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

ये भी पढ़ें- BJP नेता पुत्र की बुलेट की आवाज से विवाद, पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप, दो को किया लाइन हाजिर

सरकारी वाहन पर चढ़कर बनाई रील

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जिस वाहन पर रील बनाई गई, वह पवन नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है और फिलहाल बिजली विभाग से अटैच है। यानी यह वाहन सरकारी कार्यों के लिए प्रयुक्त हो रही थी, जिसे युवकों ने मनोरंजन का साधन बना दिया।थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments