Friday, April 18, 2025
Homeमध्यप्रदेशShahdol News: लिफ्ट मांगी तो बाइक सवारों ने चार घंटे तक घुमाया,...

Shahdol News: लिफ्ट मांगी तो बाइक सवारों ने चार घंटे तक घुमाया, फिर लूट ले गए मोबाइल फोन और नकदी

सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ हुए अजीबो गरीब लूटकांड हुआ। एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे चार घंटे तक शहर में घुमाया और फिर रात के एक बजे उसके मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। यह घटना बीती रात की है, जिसके बाद पीड़ित ने सोहागपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।

Trending Videos

पुलिस ने बताया कि पीड़ित अभिषेक कुमार गुप्ता, जो सिंगरौली का निवासी है, वह जबलपुर की एक कंपनी के लिए स्वैप मशीन लगाने का काम कर रहा था। वह कोतमा से लौटते समय देर रात शहडोल पहुंचा। वहां, उसने बाइक सवार एक युवक से स्टेशन तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी। बाइक सवारों ने उसे 30 रुपये में स्टेशन छोड़ने का प्रस्ताव दिया।

ये भी पढ़ें- PCC चीफ पटवारी का BJP के साथ ही RSS और ED पर निशाना, वक्फ बिल पर कहा-जिसके लिए कानून बना वही डर रहे

पुलिस से अभिषेक ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने मुझे स्टेशन तक छोड़ने के लिए सहमति दी, लेकिन इसके बजाय मुझे चार घंटे तक शहर में घुमाते रहे। इस दौरान उन्होंने शराब का सेवन किया। रात करीब एक बजे युवक को बदमाशों ने बाइक से सोहागपुर के ग्राम छतरपुर ले जाकर लूट की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए। इसके बाद अभिषेक पैदल ही थाने का पता करते-करते सोहागपुर थाने पहुंचा और पुलिस को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। लूट की वारदात की जानकारी जब थाने में आई तो युवक को लेकर कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और मौके का जायजा लेकर थाना प्रभारी को घटा से अवगत कराया गया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसके दो मोबाइल फोन और कुछ नकद रुपये कुल एक लाख की उसके साथ लूट की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें-  मंडला की फिरकी गेंदबाज शुचि का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, सीएम मोहन यादव ने कही ये बात

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही हम बदमाशों को पकड़ने में सफल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से शहर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments