Wednesday, April 16, 2025
Homeमध्यप्रदेशShahdol News: ब्यौहारी महाविद्यालय में दो छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, प्रिंसिपल...

Shahdol News: ब्यौहारी महाविद्यालय में दो छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, प्रिंसिपल के सामने ही होता रहा विवाद

जिले के ब्यौहारी महाविद्यालय में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लहूलुहान छात्र दिखाई दे रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि यह पूरा का पूरा घटनाक्रम प्रिंसिपल कार्यालय के सामने हुआ है और घटना के समय प्रिंसिपल भी मौजूद थे। इसके बाद भी कोई बीच बचाव करने आगे नहीं आया, जब मारपीट की घटना समाप्त हो गई। तब प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव किया। तब तक छात्र लहूलुहान हो चुके थे।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार पंडित राम किशोर कला और वाणिज्य महाविद्यालय में दो छात्र संघों के बीच मारपीट की घटना हुई है। इस दौरान प्रिंसिपल के सामने ही छात्र संघ के नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई हुई, जिसमें छात्र घायल हो गए। मारपीट के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कालेज में छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया, जो अब सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई है।

ये भी पढ़ें- गोवर्दे में तेज रफ्तार हाइवा ने ले ली युवक की जान, 100 मीटर तक घसीटते ले गया बाइक

प्रिंसिपल आर के तिवारी ने बताया कि कॉलेज में अपनी हुकूमत कायम रखने रखने को लेकर दो छात्र संघ के नेता कॉलेज में अचानक एक दूसरे पर टूट पड़े और दोनों के बीच हुई मारपीट में एक दोनों लहूलुहान हो गए, लेकिन एक छात्र को अधिक चोट आई। हैरत की बात यह रही कि दोनों छात्र प्रिंसिपल के सामने एक दूर से मारपीट करते रहे और प्रिंसिपल उन्हें ऐसा करने की बजाय दर्शक बने सब कुछ देखते रहे। बताया जा रहा कि इस लड़ाई में छात्र संघ के नेता को गंभीर चोट आई है।

ये भी पढ़ें- दमोह फर्जी डॉक्टर: सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब कालेज में इस तरह के मारपीट की घटना हुई हो। अक्सर इस तरह के विवाद देखने को मिलता है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। कालेज में मारपीट की घटना का मामला थाने तक जा पहुंचा, कालेज के प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत थाने में कराई है। ब्यौहारी पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल आर के तिवारी का कहना है कि दो छात्र नेता किसी बात को लेकर कॉलेज में मारपीट करने लगे मारपीट की मुख्य वजह अभी तक सामने नहीं आई है, मामले की शिकायत थाने में की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments