Last Updated:
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में हथिनी लक्ष्मी ने स्वस्थ नर बच्चे को जन्म दिया, जिससे पार्क में हाथियों की संख्या 3 हो गई है. भोपाल में 2-7 घंटे बिजली कटौती रहेग…और पढ़ें
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें
- भोपाल के कई इलाकों में बिजली कटौती
- माधव टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में सोमवार को हथिनी लक्ष्मी ने एक स्वस्थ नर बच्चे को जन्म दिया है. वन परिक्षेत्र पूर्व में जन्मे इस नवजात के साथ अब पार्क में हाथियों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. डीएफओ प्रियांशी सिंह ने बताया कि टाइगर ट्रेकिंग के लिए जून 2023 में सतपुड़ा से करीब 14 साल की हाथी सिद्धनाथ और हथिनी लक्ष्मी को लाया गया था. नए मेहमान के आगमन से पार्क प्रबंधन में खुशी का माहौल है. मालूम हो कि माधव टाइगर रिजर्व में पहले से मौजूद बाघों से भी 2 शावकों का जन्म हो चुका है. हाथी के बच्चे के जन्म से रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण को और बल मिला है.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 10 सालों से फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली राजेंद्र खैरवार को झारखंड के गढ़वा इलाके में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. साल 2000 से 2015 तक नक्सली संगठन में सबजोनल कमांडर एरिया कमांडर सशस्त्र दल में सक्रिय रहा है. नक्सली के खिलाफ झारखंड और छत्तीसगढ़ के कई थानों में लूट, हत्या, अपहरण, लेवी वसूलने के दर्जनों केस दर्ज हैं. सबाग के चुनचुना पुनदाग मार्ग पर आरोपी नक्सली ने टिफिन बम लगाया था. सामरीपाठ पुलिस ने कार्रवाई की है.
MP News: भोपाल में आज 2-7 घंटे तक होगी बिजली कटौती
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी. शहर के 36 इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं होगी. सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7, मनीषा मार्केट, लाला लाजपत राय, बसंत कुंज में बिजली कटौती होगी. सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक एयरपोर्ट एरिया के आदित्य एवेन्यू, दाता कॉलोनी, हज हाउस, सुविध विहार में बिजली गुल रहेगी. सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट्स, दानिश कुंज, विनीत कुंज, कोलार थाना, सीआई हाइट्स में बिजली बाधित रहेगी.
Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम
भोपाल. मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. 6 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों में तेज गर्मी की संभावना है. गुजरात और राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं का प्रदेश में असर दिख रहा है. अब दिन के साथ रातें भी गर्म होना शुरू हो गया है. रतलाम, गुना, नर्मदापुरम, सागर, मंडला और पचमढ़ी में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल में आज से लू चलने की संभावना जताई गई है.
भोपाल 41.6 डिग्री सेल्सियस
इंदौर 40.6 डिग्री सेल्सियस
ग्वालियर 41.7 डिग्री सेल्सियस
जबलपुर — 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा