Thursday, April 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़क्या आप भी करते हैं गंदे-गंदे कमेंट्स? अब किया तो खैर नहीं,...

क्या आप भी करते हैं गंदे-गंदे कमेंट्स? अब किया तो खैर नहीं, हर शब्द पर पुलिस की नजर

Last Updated:

सोशल मीडिया पर वल्गर कमेंट्स या पोस्ट करने वालों की अब खैर नहीं. खासकर अगर ये पोस्ट्स बच्चों से जुड़े होंगे तो साइबर सेल की तरफ से कड़ी कार्यवाई की जाएगी. इसे लेकर फरमान जारी कर दिया गया है.

महिलाओं और बच्चों से जुड़े पोस्ट पर कमेंट करने से पहले सावधान (इमेज- फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ समय से महिलाओं और बच्चों से जुड़े क्राइम के मामलों में तेजी से बढ़त देखने को मिली है. इनके खिलाफ बढ़ते गंभीर अपराधों के मामलों में गिरवाट दर्ज करने के लिए अब साइबर सेल ने बड़ा कदम उठाया है. जांजगीर में महिलाओं और बच्चों से जुड़े किसी भी तरह के अश्लील पोस्ट या कमेंट करने पर साइबर पुलिस सख्त कदम उठाकर कार्यवाई करेगी. इसके लिए टीम का गठन किया गया है जो चौबीस घंटे ऐसे पोस्ट्स और इसपर कमेंट करने वालों पर नजर रखेगी.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की तरफ से ये फैसला किया गया है. साइबर सेल की टीम चौबीस घंटे ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखेगी. इस दौरान जो भी बाल अश्लीलता से जुड़े पोस्ट करेगा, उसपर कार्यवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस को भी इसकी सुचना तुरंत दी जाएगी. बता दें कि बीते कुछ समय से जांजगीर में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले में काफी तेजी देखने को मिली है. इसके बाद ही ये फैसला किया गया है.

पुलिस ने की कार्यवाई
इस चेतावनी पर पुलिस काफी गंभीर है. हाल ही में इसे लेकर शिवरीनारायण पुलिस ने कार्यवाई की. कामता थाने के इक्कीस साल के राहुल मनहर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राहुल पर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप था. आरोपी को पुलिस ने तुरंत ही धारा सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम 2000 की धारा 67 बी, आईटी एक्ट 14-2 पाक्सो एक्ट के तहत अरेस्ट कर लिया और रिमांड पर भेज दिया.

भूल से भी ना करें ऐसी गलती
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले इसकी गंभीरता को नहीं समझते. ऐसे कई लोग होते हैं जो मजे-मजे में फीड पर आने वाले पोस्ट कमेंट कर आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन अब ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. पुलिस ने सख्त कहा है कि अब अश्लील पोस्ट ना शेयर करे ना इसपर कमेंट करे. आपके एक-एक शब्द पर पुलिस की नजर होगी. ऐसे में अगर पकड़े गए तो आप पर कार्यवाई भी की जा सकती है.

homechhattisgarh

क्या आप भी करते हैं गंदे-गंदे कमेंट्स? अब किया तो खैर नहीं, पहुंच जाएंगे जेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments