Last Updated:
Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में प्रधानमंत्री आवास योजना की आड़ में ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने खुद को अधिकारी बताकर महिलाओं से गहने उतरवाए और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर र…और पढ़ें
CG News: बलौदाबाजार पुलिस कर रही मामले की जांच.
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बड़ी वारदात
- प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी
- पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बीते 3 महीने में प्रधानमंत्री आवास योजना की आड़ में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अज्ञात आरोपियों ने खुद को सरकारी आवास योजना से जुड़ा अधिकारी बताकर गांवों में पहुंचे. फिर महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनसे गहने उतरवाकर फरार हो गए. इधर ठगी का शिकार होने वाली महिलाएं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते 3 महीने में जिले के हसुवा, रोहंसी, और कुम्हारी गांव में अज्ञात आरोपी गांव-गांव जाकर खुद को सरकारी कर्मचारी बताता है. फिर गहने लूटकर फरार हो जाता है.
गिधौरी थाना क्षेत्र के हसुवा गांव में एक बूढ़ी महिला के घर जाकर दो 35 साल के युवकों ने कहा कि आवास योजना में फोटो लेना है. सोना निकाल दो नहीं तो तुम्हारा आवास योजना स्वीकृत नहीं होगा. फिर आरोपी ने बुजुर्ग महिला के पहने कान के टॉप और गले के मंगल सूत्र को निकालने को कहा. गहनों को गिलास में रखवा कर फोटो के लिए दूर ले गए. इसके बाद महिला को चकमा देकर जेवर लेकर भाग गया. पुलिस की मानें तो वर्तमान में इस प्रकार के ठग और चोर बलौदा बाजार क्षेत्र में काफी एक्टिव हैं.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें शिकायत मिली है कि कुछ लोग योजना के नाम पर महिलाओं से गहने उतरवाकर फरार हो गए हैं. जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.