Last Updated:
Raipur News:रायपुर के राज मैंगो जूस सेंटर में आम, बेल, अनार, संतरा, मौसंबी, तरबूज और पाइनएप्पल जूस के अलावा लस्सी और आम पन्ना मिलता है. यहां लस्सी मात्र 30 रुपए में ग्लास और 20 रुपए में हाफ ग्लास मिलती है. आम प…और पढ़ें
जूस सेंटर
रायपुर शहर की तपती दोपहरी और चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए लोग अब जीई रोड स्थित ‘राज मैंगो जूस सेंटर’ का रुख कर रहे हैं. यह जगह इन दिनों गर्मी के मौसम में लोगों के बीच खासा लोकप्रिय बनती जा रही है. जहां एक ओर सूरज की तपन लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं दूसरी ओर यह जूस सेंटर ठंडे और ताजगी भरे जूस की सौगात के साथ लोगों को सुकून दे रहा है.
गर्मियों के मौसम में ठंडा पेय पदार्थ पीना शरीर के लिए न सिर्फ राहत देने वाला होता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में जब जेब पर बोझ डाले बिना शुद्ध और ताजगी से भरपूर जूस मिल जाए, तो भला कौन इनकार कर सकता है? यही वजह है कि ‘राज मैंगो जूस सेंटर’ लोगों के लिए एक आदर्श ठिकाना बन गया है. रायपुर से बड़े शहर में कम दाम में इतनी गुणवत्ता कहीं और नहीं मिलती. दुकान पर मौसमी फलों से तैयार जूस की ढेरों वेरायटी उपलब्ध हैं.
लस्सी मात्र 30 रुपए में ग्लास
यहां तैयार होने वाले आम, बेल, अनार, संतरा, मौसंबी, तरबूज और पाइनएप्पल जूस के अलावा लस्सी और आम पन्ना जैसी देसी ड्रिंक्स भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं. दुकान के संचालक गोविंदा सोनकर बताते हैं कि उन्होंने ग्राहकों की सुविधा और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जूस की कीमतें बेहद किफायती रखी हैं. यहां लस्सी मात्र 30 रुपए में ग्लास और 20 रुपए में हाफ ग्लास मिलती है. आम पन्ना 20 रुपए, मौसंबी का जूस 40 रुपए, मैंगो जूस 20 रुपए, अनार जूस 50 रुपए, तरबूज जूस 20 रुपए, बेल जूस 30 रुपए, नींबू जूस 20 रुपए और फ्रेश संतरे का जूस भी 40 रुपए में उपलब्ध है.
फ्रेश संतरे का जूस भी 40 रुपए में
गोविंदा का कहना है कि वे हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहकों को ताजे फलों का जूस मिले और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. यही वजह है कि हर उम्र के लोग यहां बेझिझक पहुंचते हैं और जूस का आनंद उठाते हैं. गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचाव और शरीर को ठंडक देने के लिए जूस पीना एक बेहतरीन ऑप्शन है. ऐसे में राज मैंगो जूस सेंटर जैसे स्थान लोगों को न केवल स्वास्थ्य के प्रति सजग बना रहे हैं, बल्कि उन्हें राहत भी दे रहे हैं. तो अगर आप भी रायपुर की गर्मी में कुछ ठंडा, ताजगी भरा और किफायती तलाश रहे हैं, तो ‘राज मैंगो जूस सेंटर’ जरूर पहुंचिए यहां आपको स्वाद, सेहत और सुकून एक साथ मिल सकता है.