Wednesday, April 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़हथियार छोड़ दें..., बस्तर से नक्सलियों को गृहमंत्री अमित शाह ने दिया...

हथियार छोड़ दें…, बस्तर से नक्सलियों को गृहमंत्री अमित शाह ने दिया अल्टीमेटम

Last Updated:

Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो समझ गए हैं विकास के लिए हाथ में बम गोला, बंदूक नहीं कलम चाहिए. 3 महीने में 521 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उन्होंने कहा कि किसी को डरने की…और पढ़ें

हथियार छोड़ दें..., बस्तर से नक्सलियों को गृहमंत्री अमित शाह ने दिया अल्टीमेटम

CG News: बस्तर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.

हाइलाइट्स

  • बस्तर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
  • केंद्रीय मंत्री ने नक्सलियों से की सरेंडर करने की अपील
  • बस्तर पंडुम के समापन समारोह को किया संबोधित

रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले पहुंचे. यहां उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए. बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मां दंतेश्वरी के दर्शन करके आया है. अगली चैत्र नवरात्रि में लाल आतंक खत्म हो जाए. रामलला के ननिहाल से देश को रामनवी की शुभकामनाएं. महाराज प्रवीण चंद भंजदेव को भी प्रमाण करता हूं. पूरा बस्तर लाल आंतक से मुक्त होने की कगार पर है.अगले साल देश के हर कोने से कलाकारों को बस्तर पंडुम लेकर आएंगे. बस्तर पंडुम को इंटरनेशनल ख्याति मिलेगी, इसके लिए काम किया जाएगा. 5 करोड़ का आवंटन किया गया है. गीत संगीत, व्यंजन को मूल रूप में संरक्षित करने का काम पंडुम करेगा. बस्तर के युवाओं को आधुनिक शिक्षा मिले. लेकिन अपने संस्कृति और परंपरा को कभी न भूलें. 7 श्रेणी में इस बार पंडुम मनाया जा रहा है, अगले साल 12 श्रेणी में पंडुम मनाया जाएगा.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तेंदूपत्ता अब सीधे सरकार खरीदेगी, यह सरकार का बहुत बड़ा फैसला है. बैंक अकाउंट में 5500 रुपये आएगा. भारत की ताकत ही अनेका में एकता है. बस्तर ओलंपिक का आयोजन हर साल किया जाएगा.बस्तर में गोलियों का जमाना चला गया. आज भी जिनके हाथ में हथियार से , सभी नक्सलियों से कहता हूं हथियार डाल दीजिए, आप हमारे हैं. क्षेत्र को विकास चाहिए. 5 साल में सभ कुछ देना चाहते हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने की नक्सलियों से अपील

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हर किसी को घर में चावल पहुंच रहा है. ये तभी हो सकता है जब लोग तय करें कि हमारे गांव नक्सल मुक्त होगा. ऐसे गांव को नक्सल मुक्त घोषित करेंगे और विकास के लिए 1 करोड़ रुपये देंगे. आप बस्तर का विकास नहीं रोक सकते. आप भी विकास में हिस्सेदार बनें. पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है.

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इतिहास सिर्फ पुस्तकों में लिखा हुआ नहीं होता है. बस्तर के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का काम हमारी सरकार ने किया है. कांग्रेस ने गरीबी हटाने का सिर्फ नारा दिया है. बीजेपी ने लोगों के लिए घर बना, 12 करोड़ घर में शौचालाय बनाया, 70 करोड़ लोगों में अब मुफ्त राशन मिल रहा है. लोगों को मुफ्त में इलाज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Sheopur Video: चीतों को पालतू जानवरों की तरह पिलाया पानी, दंग कर देगा वीडियो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा नक्सलवाद के खिलाफ हम दोनों तरफ से आगे बढ़़ रहे है. विकास के लिए हाथ में आईईडी नहीं कलम चाहिए. 2025 में 500 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है. मार्च 2026 तक लाल आतंक से मुक्त करने का काम किया जाएगा. बस्तर भविष्य का परियाय बनेगा. पहले कभी गांव विरान था, आज स्कूलों की घंटी बज रही है. ये ही बस्तर का विकास है. अब नक्सलवाद के साथ कोई समझौता नहीं होगा. बस्तर अब आगे बढ़ रहा है. आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आपकी सुरक्षा डबल इंजन की सरकार करेगी.

homechhattisgarh

हथियार छोड़ दें…, बस्तर से नक्सलियों को गृहमंत्री अमित शाह ने दिया अल्टीमेटम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments