Last Updated:
Rajnandgaon News: राजनांदगांव-बोरतलाव के मध्य तीसरी लाइन बिछाने से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और समयपालनता में सुधार होगा. 747 करोड़ रुपए की लागत से 48 किलोमीटर लंबी इस लाइन का निर्माण राजनांदगांव-नागपुर तीसरी ला…और पढ़ें
रेलवे सुविधा
Rajnandgaon News: राजनांदगांव और बोरतलाव के बीच 747 करोड़ की लागत से तीसरी रेल लाइन की शुरुआत से यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और परिवहन क्षमता में सुधार आएगा. 48 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन का विस्तार किया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा. राजनांदगांव-बोरतलाव के मध्य तीसरी रेल लाइन, राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना का हिस्सा है.
देशभर में रेलवे का विस्तार लगातार हो रहा है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक रेल सेवा पहुंचाई जा रही है. राजनांदगांव में भी रेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है. रेल पटरियों के बिछाने के साथ स्टेशनों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
राजनांदगांव-बोरतलाव के मध्य तीसरी लाइन बिछाने से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और समयपालनता में सुधार होगा. 747 करोड़ रुपए की लागत से 48 किलोमीटर लंबी इस लाइन का निर्माण राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना का हिस्सा है.
राजनांदगांव जिले में रेलवे का विस्तार तेजी से हो रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रेल लाइन बिछाने का काम जारी है. साथ ही, अमृत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से राजनांदगांव और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशनों का विस्तार भी किया जा रहा है, जिसमें लिफ्ट, अतिरिक्त प्लेटफार्म और अन्य सुविधाएं शामिल हैं. इस विस्तार से स्थानीय निवासियों को अधिक रेल सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.