Korba Chhattisgarh Unique Village Name: छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले में कई ऐसे गांव हैं, जिनके नाम सुनकर आप न केवल हैरान होंगे बल्कि हंस भी पड़ें. इन नामों का अर्थ समझ पाना भी आसान नहीं है.कोरबा जिले के विचित्र नामों वाले गांव जैसे ढोढीपारा, भालूसटका, ढबढब और खोद्दल की अनोखी कहानियां है. इन नामों का अर्थ समझ पाना भी आसान नहीं है और कई बार तो स्थानीय लोग भी इनके पीछे की कहानी से अनजान रहते हैं.