Tuesday, April 1, 2025
Homeमध्यप्रदेशGwalior News: 'देश का भला चाहने वाले भविष्य की बात करते हैं,...

Gwalior News: ‘देश का भला चाहने वाले भविष्य की बात करते हैं, कब्र की नहीं’, जीतू पटवारी ने सरकार पर किया तंज

ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं पर जमकर कटाक्ष किए।जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी जो हालात हैं वह ठीक नहीं है। एक तरफ तो एक सवा साल इस प्रदेश की सरकार को हो चुका है, लेकिन भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकार की तानाशाही और क्रूरता को ऐसे समझ सकते हैं कि किसानों की जमीनों को छीना जा रहा है। उनके साथ वादा खिलाफी की जा रही है और सरकार ने चुनाव के समय जो पांच गारंटिया दी थीं। वह भी पूरी नहीं की जा रही हैं, जिसमें बहनों को चाहे तीन हजार प्रति माह देने की बात हो। गेहूं, धान और सरसों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात हो. युवाओं को ढाई लाख नौकरियां देने की बात हो। सरकार ने एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें- म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन बंद कराने में रिटायर्ड अधिकारी से ठगी, खाते से निकले 1.65 लाख रुपये

सौरभ शर्मा से इतना बड़ा जखीरा पकड़ा जाता है। प्रदेश की और देश की बड़ी-बड़ी एजेंसियां इसमें जांच करती रहीं, लेकिन हालात तालाब की सबसे छोटी मछली पकड़ने के रहे और मगरमच्छ का पता नहीं है। हम विपक्ष में हैं और विपक्ष का अपना दायित्व निभा रहे हैं और आगे भी निभाएंगे। बात विजयपुर उपचुनाव की करें तो वादा खिलाफी करने वालों को जनता ने सबक सिखाया है। यही हाल अमरवाड़ा और बुधनी का भी रहा। पब्लिक का मन परिवर्तन हो चुका है और जल्द इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। मैं कहना चाहता हूं कि प्रदेश में इस समय कर्ज, करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार है। प्रदेश सरकार के एक भी मंत्री की आज जांच हो जाए तो सब जेल में होंगे। प्रदेश में बद से बदतर हालात होते जा रहे हैं। पत्रकारों की बात ही करें तो भोपाल में अभी पत्रकार के साथ जो घटना हुई उसे जिस तरह जलील किया गया पत्रकारों को धरने पर बैठना पड़ा, मंत्री और नेताओं के चक्कर काटने पड़े, मैं समझता हूं यह ठीक नहीं है। मैं तो कहता हूं कि अन्याय के खिलाफ चौथा स्तंभ अपनी कलम कैमरा और माइक तैयार रखकर आवाज बुलंद रखें। हम भी विपक्ष का धर्म निभाएंगे और उसके समर्थन में जो करना होगा वह करेंगे।

ये भी पढ़ें- इंदौर से सलमान खान को मिला हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण, जानें मामला

बेरोजगारी चरम सीमा पर

प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को आकांक्षी युवा नाम देने पर जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। एक ओर तो इन्वेस्टर मीट होती है और मंत्री रोज नई-नई बातें करते हैं लेकिन बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।अभी हमारे विधायक पंकज उपाध्याय ने विधानसभा में एक सवाल लगाया तो पता लगा कि प्रदेश में हर 20 मिनट में बलात्कार होता है।अब इससे बड़ी बात क्या होगी और भाजपा के नेता आकांक्षी महत्वाकांक्षी करने में लगे हैं।

कब्र खोद कर वो अपने पाप छुपाना चाहते हैं

राणा सांगा को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक और तो लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। हर तीसरा बेटा बेरोजगार है। प्रदेश में कर्ज करप्शन क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे ध्यान हटाने के लिए यह इस तरह की बातें कर रहे हैं। इस तरह की 400 से 500 साल पुरानी कब्रों को खोदने का काम किया जा रहा है। 400 साल पुरानी कब्र खोद कर वे अपने पाप छुपाना चाहते हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं जो भारत के साथ गद्दारी करना चाहते हैं वह कब्र की बात करते हैं और जो देश का भला चाहते हैं वह भविष्य की बात करते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments