Wednesday, April 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़अब किसान करेले से करेगा कमाल, बस इस विधि का लेना है...

अब किसान करेले से करेगा कमाल, बस इस विधि का लेना है सहारा, बंपर होगी कमाई

Last Updated:

Bitter gourd cultivation tips: किसान पारंपरिक खेती छोड़कर सब्जियों की खेती शुरू कर रहे हैं, जिससे उन्हें बेहतर लाभ मिल रहा है. लगभग एक एकड़ में करेले की खेती करने पर 60 हजार रुपये की लागत आती है. इसमें बीज, बां…और पढ़ें

X

मल्च विधि से करें करेला की खेती

Bitter gourd cultivation tips: किसान अब करेले की खेती में नई तकनीकों का उपयोग कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक तरीकों को अपनाया है, जिससे कम लागत में अधिक उपज मिल रही है. गर्मियों में करेले की मांग बढ़ने से किसानों को इसका अच्छा मूल्य मिल रहा है. सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई-नई तकनीकों को बढ़ावा दे रही है, जिससे वे पारंपरिक खेती के बजाय लाभकारी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं.

किसान पारंपरिक खेती छोड़कर सब्जियों की खेती शुरू कर रहे हैं, जिससे उन्हें बेहतर लाभ मिल रहा है. लगभग एक एकड़ में करेले की खेती करने पर 60 हजार रुपये की लागत आती है. इसमें बीज, बांस, डोरी, पन्नी और मजदूरी का खर्च शामिल है, जबकि मुनाफा दो से ढाई लाख रुपये तक हो जाता है.किसान विशाल ने बताया कि वे मल्च विधि से करेले की खेती कर रहे हैं. इस विधि से सब्जियों की पैदावार अच्छी होती है और फसल में रोग भी कम लगते हैं. इस तकनीक से खेत में नमी बनी रहती है और खरपतवार भी कम उगते हैं, जिससे उत्पादन की गुणवत्ता बेहतर होती है.

इस तरह से करें करेले की खेती
करेले की खेती करना बहुत आसान है. सबसे पहले खेत की जुताई की जाती है, फिर पूरे खेत में बेड बनाए जाते हैं और उन पर पन्नी बिछा दी जाती है. इसके बाद पन्नी में एक से डेढ़ फीट की दूरी पर छेद किए जाते हैं और उनमें करेले के बीज लगाए जाते हैं. जब पौधा थोड़ा बड़ा होने लगता है, तब उसकी सिंचाई की जाती है. इसके बाद खेत में बांस का ढांचा बनाया जाता है, जिस पर करेले के पौधों को डोरी के सहारे बांध दिया जाता है, जिससे वे संरचना पर फैल जाते हैं. इससे फसल तैयार होने पर तोड़ने में आसानी होती है.

इस विधि से कमाई ज्यादा
पौधे लगाने के 60 से 70 दिनों में फसल निकलनी शुरू हो जाती है और इसे हर दिन तोड़कर बाजार में बेचा जा सकता है. यह फसल लगभग तीन महीने तक चलती है. यह विधि कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली तकनीक साबित हो रही है. कई किसान अब पारंपरिक खेती छोड़कर सब्जियों की खेती में रुचि ले रहे हैं और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं.

homeagriculture

अब किसान करेले से करेगा कमाल, बस इस विधि का लेना है सहारा, बंपर होगी कमाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments