Monday, March 31, 2025
Homeछत्तीसगढ़दिनभर फोन पर बतियाती थी विधवा भौजाई, देवर को खटक गई बात,...

दिनभर फोन पर बतियाती थी विधवा भौजाई, देवर को खटक गई बात, कर दिया कांड!

Last Updated:

कांकेर में एक देवर ने अपनी विधवा भाभी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

पत्थर से सिर कूचकर कर दी हत्या (इमेज- फाइल फोटो)

देवर और भाभी का रिश्ता मां-बेटे की तरह होता है. भाभी हमेशा अपने देवर का ध्यान एक मां की तरह रखती है. लेकिन कई बार ये रिश्ता अपनी मर्यादा लांघ जाता है. कांकेर में जब एक महिला विधवा हो गई तो उसके देवर का अपनी भाभी के प्रति व्यवहार बदलने लगा. उसे भाभी का फ़ोन पर बातें करना, बाहर जाना अखरने लगा. आखिरकार उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी.

मामला कांकेर के टेडइकोंदल गांव है बताया जाता रहा है. यहां रहने वाली 35 साल की मनीता उसेंडी अपने ससुराल वालों के साथ रहती थी. कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई थी. मनीता अक्सर मोबाइल पर बातें करती थी. ये बात उसके देवर गंगाराम को पसंद नहीं थी. घटना वाले दिन मनीता रात को घर से निकल सीधे सुबह आई थी. इसके बाद देवर और भाभी में बहस होने लगी. बहस के दौरान ही गंगाराम ने मनीता को धक्का दिया और उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे घायल मनीता ने अस्पताल जाने के क्रम में जान गंवा दी.

चरित्र पर था शक
मनीता के पति की मौत के बाद ही गंगाराम का व्यवहार मनीता के प्रति बदल गया था. देवर-भाभी के बीच अक्सर लड़ाइयां होती थी. घटना से एक रात पहले मनीता घर से निकली थी. इसके बाद वो सीधे सुबह आई थी. ऐसे में गंगाराम ने उससे सवाल किया कि वो रात भर कहां थी? इसके अलावा वो फोन पर किससे बात करती है, ये भी जानने के लिए गंगाराम ने बहसबाजी शुरू कर दी. लड़ाई इतनी अधिक बढ़ गई कि बात हाथापाई तक जा पहुंची.

पत्थर से कूच दिया सिर
गंगाराम ने बहस करते हुए मनीता को धक्का दे दिया. नीचे गिरी मनीता के बगल में ही एक पत्थर रखा था. उसे उठाकर गंगाराम ने मनीता का सिर कुचल दिया. इसके बाद खुद वहां से फरार हो गया. बाद में जब मनीता का बेटा आया तो अपनी मां को खून से सना पाया. अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार्यवाई करते हुए तुरंत गंगाराम को अरेस्ट कर लिया. आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

homechhattisgarh

दिनभर फोन पर बतियाती थी विधवा भौजाई, देवर को खटक गई बात, कर दिया कांड!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments