Saturday, March 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़धर्मांतरण के खिलाफ जल्द बनेगा सख्त कानून..., डिप्टी CM विजय शर्मा ने...

धर्मांतरण के खिलाफ जल्द बनेगा सख्त कानून…, डिप्टी CM विजय शर्मा ने खुद बताया सरकार का प्लान

Last Updated:

Religious Conversion In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए जल्द सख्त कानून लाया जाएगा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. तो वहीं कांग्रेस ने सरकार से श्वेतपत्र की मांग की है.

CG News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर बनेगा कानून.

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर लगेगी रोक
  • सरकार जल्द बनाएगी सख्त कानून
  • डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया बड़ा बयान

आकाश शुक्ला, ममता लांजेवार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोकने के लिए प्रदेश की विष्णुदेव सरकार जल्द ही सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है. इसकी जानकारी खुच गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी है. उन्होंने साफ कहा कि धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में जल्द कड़ा कानून आएगा. अगले विधानसभा सत्र में धर्मांतरण पर कानून लाया जाएगा. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर लगातार कानून लाए जाने की मांग चल रही है.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण के विषय पर और उससे जुड़े सभी विषयों पर चर्चा जारी है.
जल्दी ही हम देश के सर्वोतम प्रावधानों के साथ विधानसभा में आएंगे. धर्मांतरण का विषय सामाजिक है. जो भी ऐसा कर रहे हैं, उन पर प्रावधान आने के बाद करवाई करने का अधिकार पुलिस को भी होगा
और प्रशासन को भी होगा.

कांग्रेस ने साधा निशाना

इधर, धर्मांतरण मामले में कांग्रेस ने सरकार से श्वेतपत्र की मांग की है. PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि धर्मांतरण पर BJP ने प्रदेश का माहौल खराब किया है. यह BJP की सिर्फ सत्ता पाने की राजनीति थी. BJP सरकार आने के बाद भी लगातार शिकायतें आ रही है. BJP के लोग लगातार कह रहे है हम कानून बनाएंगे. मैं पूछना चाहता हूं कानून कब बनाएंगे. सरकार को धर्मांतरण पर श्वेतपत्र लाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bhupesh Baghel News: देवेंद्र यादव, अभिषेक पल्लव से लेकर विनोद वर्मा.. भूपेश बघेल के अलावा और किस-किसके घर पहुंची CBI की टीम

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले ही महोल बनाया. बस्तर का महोल खराब किया. सिर्फ सत्ता पाने के लिए ऐसा किया गया,  लेकिन अब प्रदेशभर से शिकायतें आ रही है. केंद्र और राज्य हर जगह इनकी सरकार है. ये कानून बनाने की बात कर रहे हैं, केंद्र और राज्य में कानून कब बनाया जाएगा. बीजेपी के पास कोई कुद्दा नहीं है, इसलिए शर्म के नाम पर राजनीति करती है.

homechhattisgarh

धर्मांतरण के खिलाफ जल्द बनेगा सख्त कानून…, डिप्टी CM विजय शर्मा का बड़ा बयान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments