Saturday, March 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़मां बम्लेश्वरी देवी का दर्शन करना हुआ आसान, डोंगरगढ़ में रूकेगी ये...

मां बम्लेश्वरी देवी का दर्शन करना हुआ आसान, डोंगरगढ़ में रूकेगी ये 10 ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनों का भी हुआ विस्तार

बिलासपुर: चैत्र नवरात्र पर्व के दौरान मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी रूप से डोंगरगढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. इसके अलावा, चार मेमू पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार किया गया है और दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि भी बढ़ा दी गई है.

हर साल चैत्र नवरात्र के अवसर पर डोंगरगढ़ में बड़े मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं. इस दौरान यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है, जिससे रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों के संचालन और स्टॉपेज की व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

डोंगरगढ़ में रूकेगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें

रेलवे ने 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी रूप से डोंगरगढ़ स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया है. ये ट्रेनें गाड़ी संख्या-20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-20844 भगत की कोठ -बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस. इस विशेष स्टॉपेज से यात्रियों को माता बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए आसानी से डोंगरगढ़ पहुंचने में मदद मिलेगी.

पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में हुआ विस्तार

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोकल मेमू पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार किया गया है. जिसमें गाड़ी संख्या-68742/68741 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर का विस्तार रायपुर तक किया गया. गाड़ी संख्या-68729/68730 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर को गोंदिया तक बढ़ाया गया. गाड़ी संख्या-08709/08710 डोंगरगढ़-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या-08701/ 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. ये बदलाव यात्रियों को ज्यादा सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगे और भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद करेंगे.

दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 जून तक बढ़ा

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ा दी है. पहले इसे 28 मार्च तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इसे 27 जून तक जारी रखा जाएगा. गाड़ी संख्या-08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी. गाड़ी संख्या- 08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी. यह विस्तार उन यात्रियों के लिए राहतभरा निर्णय है जो इस मार्ग पर नियमित रूप से यात्रा करते हैं.

रेलवे प्रशासन ने चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं. 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज, लोकल ट्रेनों का विस्तार और दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ाने से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी. इससे भक्तों को मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने में आसानी होगी और उनकी यात्रा अधिक सुगम बनेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments