Last Updated:
जांजगीर जिले में शासकीय उद्यान में आम फल बहार 2023-24 की नीलामी होगी. इच्छुक व्यक्ति नियम व शर्तों का अवलोकन कर नीलामी में भाग ले सकते हैं. नीलामी 28 मार्च 2025 को होगी.
नर्सरी में लगे आम की होगी नीलामी
हाइलाइट्स
- आम फलबहार की नीलामी 28 मार्च 2025 को होगी.
- इच्छुक व्यक्ति 30,000 रुपए की अमानत राशि जमा करें.
- नीलामी में भाग लेने के लिए शासकीय उद्यान जाएं.
लखेश्वर यादव/जांजगीर. चांपा जिले में कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, जांजगीर के अंतर्गत शासकीय उद्यान में आम फल बहार साल 2023-24 की नीलामी की जाएगी. इच्छुक व्यक्ति नीलामी से पहले नियम व शर्तों और आम फलबहार का अवलोकन कर सकते हैं. वे संबंधित शासकीय उद्यान रोपणियों में उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
उद्यानिकी सहायक संचालक रंजना मखीजा ने बताया कि विकासखंड बलौदा के शासकीय उद्यान रोपणी चारपारा में आम फल बहार साल 2024-25 की नीलामी 28 मार्च 2025, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे होगी. इच्छुक व्यक्ति नीलामी से पूर्व नियम व शर्तों और आम फल बहार का अवलोकन कर सकते हैं. नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उन्हें शासकीय उद्यान रोपणी चारपारा, विकासखंड बलौदा में आकर 30,000 रुपए की अमानत राशि जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, जांजगीर या संबंधित शासकीय उद्यान से संपर्क किया जा सकता है.
पेड़ों पर लगे फलों की लगती है बोली…
आम की नीलामी पेड़ों पर लगे फलों की अनुमानित पैदावार के आधार पर होती है. बोली प्रक्रिया अनुमानित उत्पादन से शुरू होती है, और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को नीलामी मिलती है. बोलीकर्ता को कुल राशि का 50% तुरंत जमा करना होता है, जबकि शेष 50% आधे फल तोड़ने के बाद देना पड़ता है. वह मजदूरों से फल तुड़वाकर बाजार में बेचता है और अधिक पैदावार होने पर अच्छी आमदनी प्राप्त करता है.