Saturday, March 29, 2025
Homeमध्यप्रदेशMP News: कोसों दूर से आकर चंदन का पेड़ काटते पकड़े गए...

MP News: कोसों दूर से आकर चंदन का पेड़ काटते पकड़े गए चोर, मामला एक विश्वविद्यालय के जंगल का है

मध्यप्रदेश के सागर जिले में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार रात मुस्तैदी दिखाते हुए परिसर में चंदन और सागौन वृक्षों की कटाई कर रहे दो युवकों को पकड़ा है।विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रात तीन बजे के आसपास वैली हिल्स स्थित नैनो टेक्नोलॉजी भवन परिसर के सुरक्षा कर्मियों को चोरी करने आए युवकों की आहट मिली, जिसकी सूचना तुरंत सभी पॉइंट्स पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को वायरलेस के माध्यम से दी गई। 

Trending Videos

सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी प्रो. राजेंद्र यादव के नेतृत्व में 40 सदस्यीय सुरक्षा टीम ने परिसर की सर्चिंग की और वृक्षों की कटाई कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया। उनके पास से चंदन और सागौन के कटे हुए पेड़, पेड़ काटने के कई औजार, नशीली गोलियां, दो मोटर साइकिल और अन्य सामग्री मिली। टीम ने युवकों को सुरक्षा विभाग में लाकर इसकी सूचना पुलिस विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को दी। सुरक्षा विभाग ने युवकों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार में लकड़ी की जगह गौकाष्ठ का होगा उपयोग, मुक्तिधाम सदस्यों ने उज्जैन-देवास में देखा प्रयोग

बता दें कि चोरों से पूछताछ जारी है। चोरों से दो बाइक, तीन आरा और चंदन की लकड़ी के 20 नग जब्त हुए हैं। चोर चंदन के चार पेड़ काट पाए थे और पकड़ में आ गए।

Sagar News Thieves caught cutting sandalwood trees from Sagar University forest after coming from 200 km away

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments