Last Updated:
Rajnandgaon News: कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि 13 सालों से थानों में पड़ी लगभग 40 हजार लीटर अवैध शराब का आज नष्टीकरण किया जा रहा है. अवैध शराब के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. जिले के समस्त थाना चौकी …और पढ़ें
अवैध शराब
Rajnandgaon News: राजनांदगांव में कलेक्टर संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की मौजूदगी में आबकारी पुलिस की टीम ने सीआईटी कॉलेज के पास मैदान में लगभग 40000 बल्क लीटर अवैध शराब का नष्टीकरण किया. इस कार्रवाई में न्यायालय के आदेशित 619 प्रकरण और न्यायालय लंबित 668 प्रकरणों में जप्त 39918.417 बल्क लीटर अवैध शराब को रोड रोलर से नष्ट किया गया.
2012 से 2024 तक न्यायालय आदेशित और विचाराधीन भारी मात्रा में अवैध शराब का नष्टीकरण किया गया, जिससे थानों की माल खाना खुल गई और अन्य सामानों के रख-रखाव में पुलिस को मदद मिलेगी. इस अवसर पर जिले के कलेक्टर, एसपी और सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे.
13 सालों से लंबित था अवैध शराब
शुक्रवार को राजनांदगांव के सीआईटी कॉलेज के सामने मैदान में विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रों में जब्त करीब 40 हजार बल्क लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया. एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि 13 सालों से लंबित शराब नष्टीकरण की कार्रवाई आज पूरी की जा रही है. जब्त शराब की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई.
40 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि 13 सालों से थानों में पड़ी लगभग 40 हजार लीटर अवैध शराब का आज नष्टीकरण किया जा रहा है. अवैध शराब के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रों में अवैध शराब के मामलों में जप्त शराब का नष्टीकरण किया गया और रोड रोलर के माध्यम से लगभग 40 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे.