Monday, March 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़बेहद खास होता है छत्तीसगढ़ की नवरात्रि, गांव-गांव में परंपराओं की गूंज,...

बेहद खास होता है छत्तीसगढ़ की नवरात्रि, गांव-गांव में परंपराओं की गूंज, जानें क्या होता है खास

Last Updated:

ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के दौरान मां भगवती की विशेष पूजा पूरे गांव के सहयोग से की जाती है. छत्तीसगढ़ के गांवों में स्थित देवी मंदिरों में शीतला माता, चंडी माता, सतबहिनिया माता और दंतेश्वरी माता जैसे देवी…और पढ़ें

X

फाइल फोटो

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में नवरात्रि विशेष आस्था से मनाई जाती है.
  • गांवों में देवी मंदिरों में घट स्थापना और जवारा विसर्जन होता है.
  • पूजा अनुष्ठान की संपूर्ण व्यवस्था बैगा या पंडा द्वारा की जाती है.

रायपुर:- छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराएं पूरे देश में अपनी अनूठी पहचान रखती है. यहां हर त्योहार को विशेष आस्था और धूमधाम के साथ मनाने की परंपरा है. इसी कड़ी में नवरात्र पर्व, जिसे “नवरात्रि” या “जवारा पर्व” भी कहा जाता है, पूरे राज्य में भक्तिभाव से मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ के लोकजीवन में इस पर्व का विशेष स्थान है, जहां देवी भगवती की आराधना और सामूहिक अनुष्ठान गांव-गांव में संपन्न होते हैं.

गांवों में विशेष धार्मिक आयोजन
ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के दौरान मां भगवती की विशेष पूजा पूरे गांव के सहयोग से की जाती है. छत्तीसगढ़ के गांवों में स्थित देवी मंदिरों में शीतला माता, चंडी माता, सतबहिनिया माता और दंतेश्वरी माता जैसे देवी स्वरूपों की आराधना होती है. इन मंदिरों में श्रद्धालु घट स्थापना से लेकर जवारा विसर्जन तक विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं.

गांवों में पूजा अनुष्ठान की संपूर्ण व्यवस्था बैगा या पंडा द्वारा की जाती है. ये लोग नवरात्रि के दौरान पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए, घट स्थापना से लेकर ज्योत जलाने तक का कार्य पूरी निष्ठा से संपन्न कराते हैं. ग्रामीणों की मान्यता है कि यह ज्योत पूरे गांव की सुख-समृद्धि और रक्षा का प्रतीक होती है, इसलिए इसकी विशेष रूप से देखभाल की जाती है.

निभाई जाती है ये परंपरा
नवरात्रि के अंतिम दिन जवारा विसर्जन एक अनूठी परंपरा के रूप में मनाया जाता है. इस दिन गांव की बेटियां झेंझरी यानी टोकरी में 9, 11 या 21 संख्या में बोए गए जवारे सिर पर धारण कर नदी या तालाब में विसर्जन के लिए निकलती हैं. पूरे गांव के लोग इस यात्रा में शामिल होते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का अद्भुत वातावरण बन जाता है.

इस साल की नवरात्रि की विशेषता
ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज शुक्ला के अनुसार, इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च, रविवार से हो रही है. यह विशेष इसलिए भी है, क्योंकि इस दिन मां भगवती हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, जिसे शुभ संकेत माना जाता है. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, हाथी पर देवी की आगमन से राज्य में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होगा.

छत्तीसगढ़ की संस्कृति में मिठास और अपनापन है, जहां हर परंपरा को पूरे समर्पण और हर्षोल्लास के साथ निभाया जाता है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ वासियों को गर्व से छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहा जाता है. इस नवरात्रि, आस्था, भक्ति और परंपराओं का यह दिव्य पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखने के साथ-साथ समाज में प्रेम और एकता का संदेश भी देता है.

homechhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नवरात्रि पर गांव-गांव में परंपराओं की गूंज, जानें क्या होता खास

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments