Saturday, March 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़मध्य प्रदेश में फिर टली नर्सिंग परीक्षा, महासमुंद से बांग्लादेशी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में फिर टली नर्सिंग परीक्षा, महासमुंद से बांग्लादेशी गिरफ्तार

Last Updated:

MP-CG News: मध्य प्रदेश में नर्सिंग परीक्षा मार्च की जगह अब अप्रैल-मई में होगी. छात्रों की नौकरी और इंटर्नशिप पर खतरा जरूर मंडरा रहा है. महासमुंद में 2 बांग्लादेशी मानव तस्कर और चोरी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार ह…और पढ़ें

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें
  • मध्य प्रदेश में नर्सिंग परीक्षाओं की तारीफ बढ़ी
  • महासमुंद से बांग्लादेशी गिरफ्तार

भोपाल. मध्य प्रदेश में नर्सिंग की परीक्षा एक बार फिर टल गई है. मार्च की जगह अब अप्रैल-मई में परीक्षाएं होंगी. बीएससी, एमएससी और पीबीबीएससी की होने वाली परीक्षाओं की तारीफ बढ़ दी गई है. 2020-21 और 2021-22 के बैच की परीक्षा 4 साल देरी से हो रही है. 2019-20 बैच के बीएससी नर्सिंग चौथे साल के छात्रों की अब तक परीक्षाएं नहीं हुई है. परीक्षा में देरी होने से नौकरी और इंटर्नशिप पर खतरा मंडरा रहा है. इधर, छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से 2 बांग्लादेशी के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह पुलिस ने फांडफोड़ किया है.

सांकरा पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है. बसना, सरायपाली क्षेत्र में चोरी की 9 घटनाओं को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से 58 लाख रुपये के हीरा, सोना और चांदी को जब्त किया गया है. बर्तन बेचने के बहाने ये बदमाश सूने मकानों की रेकी किया करते थे. बांग्लादेशी आरोपी मिलन मण्डल, शफीक शेख,अफसर मण्डल, जयदेव करमाकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फॉरेनर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

MP News: ग्वालियर में NRI के खाते से 20 हजार की ठगी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में NRI के खाते से 20 हजार रुपये की ठगी की गई. क्रेडिट कार्ड की प्रोसेस कराने के दौरान धोखाधड़ी हुई. भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक अनुराग गुप्ता के साथ हुई ठगी की गई. बताया जा रहा है कि अनुराग ने जनवरी में SBI क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट की थी. बैंक की फर्जी लिंक भेज कर जलसाज ने 20 हज़ार रुपए निकाले. जालसाज ने झारखंड के खाते में पैसे ट्रांसफर किए. 19 मार्च को अनुराग ने ग्वालियर पुलिस को लिखित में इस मामले को लेकर शिकायत की. ग्वालियर साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

MP News: बुरहानपुर में पति को उम्रकैद की सजा

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पत्थर से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या करने वाले दरिंदे पति को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. आरोपी को आजीवन कारावास के साथ 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. बुरहानपुर जिले के नेपानगर पुलिस थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.

homemadhya-pradesh

मध्य प्रदेश में फिर टली नर्सिंग परीक्षा, महासमुंद से बांग्लादेशी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments