ये भी पढ़ें: आज मध्य प्रदेश के 30 जिलों में बदला रहेगा मौसम, कई जिलों में तेज हवा के साथ होगी हल्की बारिश
जानकारी के अनुसार, अंबाह वन रेंज ऑफिसर वीर कुमार तिर्की एसएएफ के दो जवानों और अपने स्टाफ के साथ गश्ती पर मुरैना गए थे। अंबाह लौटते समय बरेह के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी की रेत से भरी हुई दिखी। वन टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन, ट्रैक्टर चाल ने ड्राइवर ने ट्रॉली को पलटा दिया। इससे ट्रैक्टर रुक गया और उसका चालक फरार हो गया। वन विभाग के स्टाफ ने चेसिस नंबर नोट कर ट्रैक्टर को जब्त कर अंबाह ले जाने की कार्रवाई शुरू की।
ये भी पढ़ें: विधानसभा में फाग उत्सव, सीएम यादव ने विजयवर्गीय के साथ गाया गाना, जमकर थिरके मंत्री और विधायक
वन विभाग की टीम जब्त ट्रैक्टर को अंबाह की ओर ला रही थी, इस दौरान तीन बाइकों पर आए नौ अज्ञात बदमाशों ने टीम पर हमला बोल दिया। उन्होंने अपनी बाइकों को ट्रैक्टर के आगे गिराकर उसे रोक लिया। विरोध करने पर वनकर्मियों के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। वनकर्मियों ने लाठी से उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया तो बदमाश गोली मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद हमलावर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: रीवा में चने के दाने ने ली दो साल के मासूम की जान, मां के सामने तड़प-तड़पकर हो गई मौत, जानें मामला
थाने में कराई शिकायत दर्ज
वन विभाग के एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने बताया कि टीम ने ट्रैक्टर के फोटो और वीडियो भी बनाए हैं। हमारी ओर से इस मामले की शिकायत अंबाह थाने में दर्ज करा दी गई है। अब पुलिस मामले की जांच कर उक्त ट्रैक्टर को जब्त करेगी।