Friday, March 28, 2025
Homeमध्यप्रदेशChhindwara News: अमरवाड़ा में खेत में लगी आग, 60 एकड़ गेंहू की...

Chhindwara News: अमरवाड़ा में खेत में लगी आग, 60 एकड़ गेंहू की फसल जलकर खाक, किसान ने की मुआवजे की मांग

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक के गांव उमरिया और बिल्हरा के खेतों में लगी आग ने गेहूं की खड़ी फसल खाक कर दी। अमरवाड़ा और चौरई ब्लॉक की सीमा पर स्थित इन दोनों गांवों की सीमाएं आपस में जुड़ी हुई हैं। आग बिल्हरा की ओर से लगी और उमरिया की तरफ बढ़ी। इससे करीब 60 एकड़ में लगी फसल जलकर खाक हो गई। इससे दोनों गांवों के करीब 11 किसानों को 25 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें: रीवा में चने के दाने ने ली दो साल के मासूम की जान, मां के सामने तड़प-तड़पकर हो गई मौत, जानें मामला

अमरवाड़ा एसडीएम के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल के जरिए आग पर काबू पा लिया गया है। पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग से किसान जरासंध चंद्रवंशी, अनुभव सिंह परिहार, चैन सिंह पटेल, आकाश चंद्रवंशी, रामेश्वर दुबे, राज राजपूत, सर्वलाल चंद्रवंशी, बाबू पटेल, सनी पटेल, करण चंद्रवंशी सहित अन्य किसानों के खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:  गला घोंटा, पत्थर से सिर कुचला, फिर गड्ढे में दबाया, ग्वालियर में 12 साल की मासूम ‘कातिल’ का कांड दहला देगा

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

उमरिया और बिल्हरा की अमरवाड़ा से दूरी 20 किमी है। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने स्थानीय व्यवस्था बनाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

ये वीडियो भी देखें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments