Last Updated:
CG News: महिलाओं ने साबित कर दिया कि आत्मनिर्भर बनने के लिए सिर्फ आत्मविश्वास और मेहनत की जरूरत होती है. अपने छोटे से प्रयास को व्यवसाय में बदलने का जो कदम उन्होंने उठाया, वह न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त…और पढ़ें
फोटो
रायपुरः- “हौसलों की उड़ान से तकदीर बदलती है” यह कहावत छत्तीसगढ़ के 12 महिलाओं के इस समूह पर बिल्कुल सटीक बैठती है, जो अपनी मेहनत और लगन से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में शानदार काम कर रही हैं. सक्रिय सदस्य रुतु भारद्वाज के नेतृत्व में इस महिला समूह ने बाजार में अपनी पहचान बनाई है और घर में इस्तेमाल होने वाले कई जरूरी उत्पाद खुद तैयार कर रही हैं.
इस सफर की शुरुआत तब हुई जब इन महिलाओं ने घरेलू उत्पादों को लेकर प्रशिक्षण लिया और सीखा कि कैसे साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, टॉयलेट क्लीनर, फिनाइल, हैंडवॉश और शैम्पू बनाए जाते हैं. पहले इन्होंने खुद इन उत्पादों का इस्तेमाल किया, और जब गुणवत्ता पर भरोसा हुआ तो व्यवसाय शुरू करने की ठानी। आज इनके उत्पाद न सिर्फ उनके घरों में बल्कि आसपास के इलाकों में भी धूम मचा रहे हैं.
गुणवत्ता और सस्ती कीमत ने बढ़ाई मांग
इन महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की खासियत उनकी गुणवत्ता और सस्ती कीमत है. बाजार में मिलने वाले महंगे डिटर्जेंट के मुकाबले यहां 1 किलो डिटर्जेंट मात्र 50 रुपए और आधा किलो 25 रुपए में उपलब्ध है. 1 लीटर बर्तन धोने का लिक्विड मात्र 70 रुपए में उपलब्ध है, जो बाजार की तुलना में किफायती और प्रभावी है. इस समूह द्वारा तैयार किए गए साबुन की जबरदस्त मांग है. एलोवेरा, गोट मिल्क, डव और चारकोल जैसी चार वैरायटी में उपलब्ध यह साबुन पूरी तरह से केमिकल-फ्री है. खास बात यह है कि इसका उपयोग करने से चेहरे के दाग-धब्बे और पिंपल दूर होते हैं. 50 ग्राम साबुन की कीमत मात्र 30 रुपए है. इसके अलावा झड़ते बालों को रोकने में मददगार 50 ग्राम वाली इस शैम्पू की कीमत भी मात्र 30 रुपए रखी गई है.
महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल
इन महिलाओं ने साबित कर दिया कि आत्मनिर्भर बनने के लिए सिर्फ आत्मविश्वास और मेहनत की जरूरत होती है. अपने छोटे से प्रयास को व्यवसाय में बदलने का जो कदम उन्होंने उठाया, वह न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त बना रहा है, बल्कि समाज की अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रहा है. अगर आप भी इन महिलाओं के बनाए हुए घरेलू उत्पादों को खरीदकर उनके इस मिशन में योगदान देना चाहते हैं, तो 9302473098 पर संपर्क कर सकते हैं। यह पहल न सिर्फ एक व्यवसाय की कहानी है, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती महिलाओं की सफलता का उदाहरण भी है.