Friday, March 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़थाने से आया फोन, कहा- अश्लील वीडियो देखती हो... सुन युवती के...

थाने से आया फोन, कहा- अश्लील वीडियो देखती हो… सुन युवती के छूटे पसीने, फिर कर दिया ये कांड

Last Updated:

Chhattisgarh New ways of cyber fraud: SMS से लिंक भेजना या फिर बैंक अकाउंट बंद हो जाने के तरीके तो अब पुराने हो गए है. फ्रॉडस्टर्स ने भी ठगी के ऐसे तरीके खोज निकाले हैं, जिनपर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है.

छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधों के हौसले बुलंद.

हाइलाइट्स

  • युवती से 9500 रुपये की ठगी की गई.
  • आरोपी ने युवती से 8 बैंक खाते खुलवाए.

रायपुर: ऑनलाइन चपत लगाने का काम तो काफी समय से चल रहा है, पिछले कुछ समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जो सोचने पर मजबूर करते हैं. हर दिन हजारों लोगों को चपत लगती है और स्थिति यह है कि लोग अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं. बढ़ते साइबर अपराध के मामलों ने पुलिस और साइबर क्राइम सेल की चिंता बढ़ा दी है. अपराधी बेहद संगठित तरीके से काम कर रहे हैं. ये ठग किसी को भी फोन या वीडियो कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी या सरकारी एजेंसी का प्रतिनिधि बताकर उन्हें फर्जी कानूनी मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं. हड़बड़ाहट में लोग डरकर बड़ी रकम ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन जब इनकी शिकायत होती है तो पुलिस के लिए भी ये अपराधी चुनौती बन जाते हैं. अब छत्तीसगढ़ से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवती के साथ धोखाधड़ी की गई है.

युवती घबरा गई
दरअसल, छत्तीसगढ़ के गौरेला में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है. एक युवती को फर्जी पुलिस अधिकारी ने फोन कर पोर्न वीडियो देखने का आरोप लगाया. उसने कहा कि तुम अश्लील वीडियो देखती हो. इससे युवती घबरा गई. वहीं ठग ने धमकी देकर उससे 9500 रुपये की ठगी की.

बार-बार मसाज करवाने आते थे मर्द, अंदर यूं मिटाते थे थकान, नजारा देख पुलिस हुई पानी-पानी

8 बैंक खाते खुलवाए
आरोपी ने युवती से करीब 8 बैंक खाते भी खुलवाए. इन खातों में बड़ी मात्रा में लेनदेन किए गए, जब युवती को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.

म्यूल अकाउंट से जुड़ा मामला
पुलिस ने गौरेला थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 308(2), 314, 316(2), 317(2), 317(4), 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस को शक है कि यह मामला म्यूल अकाउंट से जुड़ा हो सकता है. गौरेला पेंड्रा मरवाही के SSP ओम चंदेल ने कहा कि इस अपराध में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही म्यूल एकाउंट से जुड़े लेनदेन की भी जांच चल रही है.

homechhattisgarh

थाने से आया फोन, कहा- अश्लील वीडियो देखती हो… सुन युवती के छूटे पसीने, फिर..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments