Friday, March 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़खेत नहीं, एक कमरें इस सब्जी की खेती करती है ये महिला...

खेत नहीं, एक कमरें इस सब्जी की खेती करती है ये महिला किसान, कम लागत..मुनाफा दमदार

Last Updated:

आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेती-किसानी, महिलाएं हर जगह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं.

X

मशरूम की खेती के बीच महिला किसान

हाइलाइट्स

  • परमेश्वरी सिंह घर में मशरूम की खेती कर रही हैं.
  • 2-3 हजार रुपये की लागत से मशरूम की खेती शुरू करें.
  • मशरूम की खेती से 20-25 हजार रुपये की आमदनी होती है.

कोरबा. आज हम बात करेंगे कोरबा जिले की एक ऐसी महिला की, जो अपने घर में ही एक छोटे से कमरे में मशरूम की खेती कर हजारों रुपये की आमदनी कर रही हैं. धीरे-धीरे उनका व्यवसाय भी बढ़ता जा रहा है और इसकी कम लागत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

कोरबा जिला के रामपुर आईटीआई में रहने वाली परमेश्वरी सिंह ने बताया कि वे 2019 से अपने घर के कमरे में ही मशरूम की खेती कर रही हैं. परमेश्वरी जी बताती हैं कि जब उन्होंने मशरूम की खेती के बारे में जाना, तब इसे करने की सोची और घर पर ही इसका प्रयोग किया. प्रयोग के तौर पर जब उन्हें अच्छा मुनाफा होने लगा, तब से वे मशरूम की खेती कर रही हैं. आप देख रहे होंगे इस छोटे से कमरे में पॉलिथीन के बैग लटके हुए हैं, जिसमें मशरूम के बीज डाले गए हैं और यह कमरा बेहद छोटा है. बावजूद इसके, इस कमरे से ही परमेश्वरी जी को 20 से 25 हजार रुपये की आमदनी हो जाती है. वे बताती हैं कि मशरूम की खेती से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने में मदद मिली है.

2 हजार से शुरू करें मशरूम की खेती
परमेश्वरी जी ने बताया कि मशरूम की खेती बहुत ही फायदेमंद व्यवसाय है. इसके जरिए आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि घर पर ही मशरूम की खेती कर हजारों रुपये की आमदनी कर रही हैं. इस खेती में लागत बेहद कम लगती है और मुनाफा कई गुना अधिक होता है.

उन्होंने बताया कि 2 हजार से 3 हजार रुपये की लागत से कोई भी व्यक्ति मशरूम की खेती कर सकता है. एक लौट में मशरूम 25 दिनों की भीतर तैयार हो जाता है और डिमांड के अनुरूप बाजारों में मुनाफे के साथ बेच दिया जाता है. परमेश्वरी जी का कहना है कि मशरूम की खेती कम लागत और अधिक मुनाफे वाला व्यवसाय है, जिसे महिलाएं आसानी से घर बैठे कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं. वे अन्य महिलाओं को भी इस व्यवसाय को अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं.

homeagriculture

खेत नहीं, एक कमरें इस सब्जी की खेती करती है ये महिला किसान, मुनाफा भी दमदार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments