Last Updated:
सक्षम आंगनबाड़ी को बने लगभग एक वर्ष पूरे हो चुके हैं. उन्होंने नौनिहालों के लिए सभी तरह की सुविधा देने का प्रयास किया है, लेकिन बिजली की कमी सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है. आंगनबाड़ी केंद्र चाहे ठंडी हो या गर्मी, बच…और पढ़ें
सक्षम आंगनबाड़ी
हाइलाइट्स
- आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली की कमी से बच्चे परेशान.
- LED टीवी बिजली न होने के कारण धूल फांक रहा है.
- गर्मी में बच्चों को बिना पंखे के बैठना पड़ रहा है.
कोरबा:- सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “सक्षम आंगनबाड़ी” जमीनी हकीकत से कोसों दूर नजर आ रहा है. करतला विकासखंड के उपरपारा (पकरिया) में स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र इसका जीता-जागता उदाहरण है. बाहर बोर्ड पर “सक्षम आंगनबाड़ी” लिखा जरूर है, लेकिन अंदर की कहानी कुछ और ही बयां करती है. इस आंगनबाड़ी केंद्र में आज तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच पाई है.
बच्चों के मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए लगाया गया LED टीवी धूल फांक रहा है. बिजली न होने के कारण यह सिर्फ एक शो-पीस बनकर रह गया है. गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को बिना पंखे और कूलर के तपती गर्मी में बैठना पड़ रहा है.
बिजली बनी सबसे बड़ी समस्या
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अलका डहरे ने लोकल 18 को बताया कि सक्षम आंगनबाड़ी को बने लगभग एक वर्ष पूरे हो चुके हैं. उन्होंने नौनिहालों के लिए सभी तरह की सुविधा देने का प्रयास किया है, लेकिन बिजली की कमी सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है. आंगनबाड़ी केंद्र चाहे ठंडी हो या गर्मी, बच्चों के लिए खोला जाता है. गर्मी शुरू हो गई है और ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को गर्मी में काफी दिक्कत होगी, अलका डहरे ने चिंता जताते हुए कहा.
उन्होंने आगे बताया कि 5-6 महीने पहले LED स्मार्ट टीवी आंगनबाड़ी को दिया गया था, लेकिन बिजली न होने के कारण वह दीवार पर टंगा-टंगा धूल खा रहा है. बच्चों को इससे ज्ञानवर्धक चीजें दिखाने का सपना अधूरा ही रह गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इस समस्या से उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
बच्चे मूलभूत सुविधा से वंचित
उन्होंने Local 18 को बताया कि आसपास विद्युत व्यवस्था मौजूद है, बस एक नया कनेक्शन करने की देरी है. इसके बावजूद, विभागीय लेट-लतीफी के कारण बच्चों को मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है. “सक्षम आंगनबाड़ी” के नाम पर यह एक मजाक बनकर रह गया है. सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली की व्यवस्था जल्द से जल्द हो, ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके और वे LED टीवी के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर सकें.