Last Updated:
Water Tank Cleaning Tips: जामुन सिर्फ सेहत के लिहाज से फायदेमंद नहीं है, बल्कि इसकी लकड़ी पानी में लगने वाली काई की समस्या को भी दूर कर सकती है. आपको बस जामुन की लकड़ी को घर लाना है, उसे अच्छी तरह से साफ करना है …और पढ़ें
Image
हाइलाइट्स
- जामुन की लकड़ी पानी की टंकी में काई नहीं जमने देती.
- जामुन की लकड़ी से पानी की टंकी की सफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- जामुन की लकड़ी सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
कोरबा: जामुन, एक ऐसा फल जो स्वाद के साथ सेहत के लिए भी खजाना है. आयुर्वेदिक दवाओं में इसकी छाल और बीजों का खूब इस्तेमाल होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जामुन की लकड़ी भी कम कमाल की है? अगर आप अपनी छत पर रखी पानी की टंकी में जल्दी लगने वाली काई और पानी के खराब होने से परेशान हैं, तो जामुन की लकड़ी आपकी समस्या का समाधान कर सकती है.
आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र और शर्मा बताते हैं कि जामुन की लकड़ी का एक टुकड़ा पानी की टंकी में डाल देने से उसमें शैवाल (Algae) और हरी काई नहीं जमती, और पानी भी सड़ता नहीं है. जामुन की इस अद्भुत खूबी के कारण ही इसका इस्तेमाल पुराने समय में नाव बनाने में भी बड़े पैमाने पर होता था. पहले गांवों में जब कुएं खोदे जाते थे, तो कुएं की तलहटी में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता था, जिसे ‘जमोट’ कहते थे.
सेहत के लिए भी फायदेमंद है जामुन
स्वास्थ्य के लिहाज से भी जामुन बहुत फायदेमंद है. विटामिन सी और आयरन से भरपूर जामुन शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है. इसके साथ ही पेट दर्द, डायबिटीज, गठिया, पेचिस और पाचन संबंधी कई समस्याओं को ठीक करने में भी यह मददगार है. जामुन की पत्तियों में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शुगर को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं. डॉ. नागेंद्र आगे बताते हैं कि हर व्यक्ति को अपने घर की पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी का एक टुकड़ा जरूर रखना चाहिए. आपको बस जामुन की लकड़ी को घर लाना है, उसे अच्छी तरह से साफ करना है और पानी की टंकी में डाल देना है. इसके बाद आपको बार-बार पानी की टंकी की सफाई कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस उपाय से काई के मुक्त रहेगी पानी की टंकी
अगर आप अपनी छत पर रखी पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डालते हैं, तो आपके पानी में कभी काई नहीं जमेगी. इसके अलावा, आपको पानी में एक्स्ट्रा मिनरल्स मिलेंगे और उसका टीडीएस (Total Dissolved Solids) भी संतुलित रहेगा. तो देर किस बात की, आज ही जामुन की लकड़ी लाएं और अपनी पानी की टंकी को काई मुक्त बनाएं!