Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़Swimming Pool: गर्मी की आहटों के बीच लोगों का स्विमिंग के तरफ...

Swimming Pool: गर्मी की आहटों के बीच लोगों का स्विमिंग के तरफ हुआ रुख, जमकर लग रही भीड़, हाउसफुल रजिस्ट्रेशन

Last Updated:

Swimming Pool: प्रबंधक पुष्पकांत चंद्राकर ने लोकल18 को बताया कि वर्तमान में युवा, बच्चों और महिलाओं के लिए सुबह-शाम अलग-अलग शिफ्ट लगाई जा रही है. शाम के वक्त बच्चों की भीड़ पूल में बढ़ जाती है तो वहीं सुबह के वक…और पढ़ें

X

इंटरनेशनल स्विमिंग पूल

हाइलाइट्स

  • गर्मी में रायपुर के स्विमिंग पूल में भीड़ बढ़ी
  • सुबह युवाओं और शाम को बच्चों की शिफ्ट
  • स्विमिंग पूल में रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित

रायपुर. गर्मी का मौसम शुरू होते ही राजधानी के स्वीमिंग पूल में फिर से रौनक लौट आई है. मार्च में तापमान बढ़ने के बाद लोग सुबह और शाम अलग-अलग शिफ्ट में तैराकी करने पहुंचने लगे हैं. स्वीमिंग पूल में तैराकी करना हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद आ रहा है. 16 साल से लेकर 60 साल तक के लोग तैराकी के लिए पूल पहुंच रहे हैं. इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल में मेंबरशिप लेने के लिए इन दिनों स्वीमिंग के शौकीनों की भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी है. बच्चों को तैराकी सीखाने के लिए नए उपकरण भी आए हुए हैं.

पूल में नहाने वालों की निगरानी
प्रबंधक पुष्पकांत चंद्राकर ने लोकल18 को बताया कि वर्तमान में युवा, बच्चों और महिलाओं के लिए सुबह-शाम अलग-अलग शिफ्ट लगाई जा रही है. शाम के वक्त बच्चों की भीड़ पूल में बढ़ जाती है, वहीं सुबह के वक्त बड़ी संख्या में युवा पहुंचते हैं. गर्मी के लिए पूल विशेष रूप से तैयार किया जा चुका है. सभी वर्ग के लिए पूल को रस्सी की मदद से बांट दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाइफ जैकेट और ट्रेनर पूरे समय पूल में नहाने वालों की निगरानी करते हैं.

ये है ट्रेनिंग रेट
प्रबंधक पुष्पकांत चंद्राकर ने आगे बताया कि इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं. पहले एडमिशन फीस के रूप में 300 रुपए लगते हैं, फिर महीने का 1900 रुपए है. तीन महीने का 5000 रुपए, छह महीने का 8000 रुपए और एक साल का फीस 13000 रुपए है.

रजिस्ट्रेशन करने वालों की बढ़ रही संख्या
सुबह 6 बजे से 11 बजे और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक स्विमिंग पूल खुला रहता है. रोजाना एक घंटे का बैच होता है. हर सोमवार को क्लीनिंग डे होने की वजह से पूल बंद रहता है. महिलाओं और पुरुषों का बैच अलग-अलग होता है. गर्मी बढ़ने और स्कूलों में छुट्टी होने की वजह से इन दिनों स्विमिंग पूल में रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है.


homechhattisgarh

गर्मी बढ़ने से छत्तीसगढ़ के इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में बढ़ी रौनक, बढ़ रही भीड़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments