Friday, March 28, 2025
Homeमध्यप्रदेशJabalpur News: खेत में खड़ी अलसी खाने से 14 मवेशियों की मौत,...

Jabalpur News: खेत में खड़ी अलसी खाने से 14 मवेशियों की मौत, अचानक बेहोश हो गए थे 25 मवेशी

जबलपुर जिले के कुंडम ब्लॉक के सतन झरई गांव में गत दिवस खेत में चरने गए मवेशी अचानक बेहोश होकर गिर गए। घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना मिलने पर प्रशासनिक व पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और उपचार के लिए वेटरनरी डॉक्टर को बुलाया गया। हालांकि, उपचार के बाद भी 14 मवेशियों की मौत हो गई।

Trending Videos

ये भी पढ़ें: इंदौर-पीथमपुर इकोनामिक कॉरिडोर में बनेगा एक नया औद्योगिक क्षेत्र, भोपाल में आयुष्मान का नियंत्रण केंद्र

कुंडम थाना प्रभारी अनूप कुमार नामदेव के अनुसार, सतन झरई गांव में मवेशियों का झुंड चरने के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ मवेशी एक खेत में घुस गए, जहां अलसी की फसल लगी हुई थी। अलसी खाने के बाद एक-एक कर मवेशी बेहोश होकर गिरने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर आर. पटेल सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वेटरनरी विभाग को सूचित कर डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने पहुंचकर मवेशियों का उपचार किया। चरने निकले झुंड में करीब 100 मवेशी थे, जिनमें से 25 से अधिक मवेशी बेहोश होकर गिर पड़े। इनमें से 14 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि बाकी को उपचार के बाद बचा लिया गया।

ये भी पढ़ें: मऊगंज की पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर को हटाया, दिलीप कुमार सोनी को सौंपी कमान

कीटनाशक के कारण हुई घटना

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि खेत के मालिक ने हाल ही में अलसी की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करवाया था। कीटनाशक के असर से अलसी जहरीली हो गई थी, जिसे खाने के बाद मवेशियों की मौत हो गई। मृत मवेशी गांव के अलग-अलग परिवारों के थे। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये वीडियो भी देखें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments