मरवाही वन मंडल में एक बार फिर हाथी ने दस्तक दी है। हाथी कोरबा जिले के पसान परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल में पहुंचा है। जहां पर हाथी के द्वारा देर रात जमकर उत्पात मचाया है। जिससे आसपास के रहवासी इलाको में रहने वाले ग्रामीण काफी दहशत में है। तो वन अमला लगातार हाथी की मूमेंट पर नजर बनाए हुए है। मरवाही वन मंडल में एक बार फिर एक दंतैल हाथी ने दस्तक दी है। हाथी कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल के मरवाही इलाके में पहुंचा है। जहां पर हाथी ने देर रात जमकर उत्पात मचाया है। हाथी पहले मरवाही आईटीआई के पास स्थित जमुना जायसवाल के बाड़ी में फसलों को नुकसान पहुंचा और उसके बाद वहां से निकलते हुए कमला नेहरू आदिवासी कन्या छात्रावास के पीछे से होते हुए छात्रावास के बाउंड्री तोड़कर आगे बढ़ गया। इस दौरान छात्रावास में काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थी। हाथी के आमद से छात्राएं दहशत में छात्रावास के अंदर ही दुबकी रही तो बाहर छात्रावास परिसर में उत्पात मचाता रहा। हाथी के रिहायशी इलाके में पहुंचने से आसपास में रहने वाले ग्रामीण काफी डरे और सहमे हुए हैं। जिसके बाद काफी समय तक हाथी उत्पात मचाने के बाद मरवाही से होते हुए चिचगोहना की ओर निकल गया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। हालांकि हाथी के आमद की जानकारी मिलते ही वन अमला लगातार हाथी के हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते रहे हैं।