Tuesday, March 18, 2025
Homeमध्यप्रदेशKatni News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश पर परिजनों ने किया चक्काजाम,...

Katni News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश पर परिजनों ने किया चक्काजाम, कहा- ये हादसा नहीं हत्या है

कटनी जिले के कटाई घाट में शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को लेकर निषाद समाज के लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया। मृतक विक्की निषाद के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करनी चाहिए।

जानकारी के अनुसार रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ग चौराहे पर बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। मृतक के परिवार का कहना है कि विक्की की हत्या हुई है, लेकिन पुलिस इसे हादसा बताने की कोशिश कर रही है। चक्काजाम के कारण मार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

ये भी पढ़ें- वकीलों का हंगामा, पुलिस का विरोध, इंदौर में बढ़ा तनाव!

पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय विक्की निषाद शनिवार को अपने दोस्तों के साथ होली की पार्टी मनाने निकला था। अगले दिन उसका शव नदी किनारे मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस पूछताछ में विक्की के दोस्तों ने बताया कि वह नदी में कूदने के लिए ऊंचाई पर चढ़ा था, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह पानी में गिरने की बजाय पास की चट्टान से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के परिवार ने इस कहानी पर संदेह जताया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले विक्की को जान से मारने की धमकी मिली थी। अब अचानक उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना संदेह पैदा करता है। परिजनों का कहना है कि यह मात्र दुर्घटना नहीं हो सकती, बल्कि हत्या का मामला प्रतीत होता है।

ये भी पढ़ें- होली के दिन हुई चाकूबाजी में घायल युवक की हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

शिकायतों की कर रहे जांच

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और परिजनों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया और निषाद समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले की जांच पूरी कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और मृतक के दोस्तों से गहन पूछताछ की जा रही है।


 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments