Tuesday, March 18, 2025
Homeमध्यप्रदेशKhargone: एक ही घर में लग रही बार-बार आग, दो साल में...

Khargone: एक ही घर में लग रही बार-बार आग, दो साल में चार घटनाएं, 10 सीसीटीवी भी नहीं आए काम, अब एसपी से गुहार

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की भगवानपुरा जनपद के ग्राम मोहना में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक परिवार लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं से बेहद परेशान है। परिवार का कहना है कि कोई असामाजिक तत्व बार-बार उनके घर में आग लगा रहा है, जिससे वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस भय के माहौल में परिवार ने दशोरा समाजजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और मामले की निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें- पुलिस और वकीलों के बीच तनाव बढ़ा, 8 थानों का बल बुलाया

दो वर्षों में चार बार लगी आग, असामाजिक तत्वों पर संदेह

एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनका घर और दुकान मोहना में एक ही स्थान पर स्थित हैं। बीते दो वर्षों में उनके घर में चार बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। उनका दावा है कि यह आग किसी लापरवाही या शॉर्ट-सर्किट से नहीं, बल्कि किसी के जानबूझकर लगाने से हुई है। इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने अपने घर में 10 सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, लेकिन हाल ही में असामाजिक तत्वों ने इन कैमरों से बचने के लिए घर के पिछले हिस्से में लगे वेंटिलेशन को काटकर प्रवेश किया और आग लगा दी।

बार-बार हो रही आगजनी से न केवल उनका गृहस्थी का सामान जलकर राख हो रहा है, बल्कि दुकान का भी काफी नुकसान हो चुका है। अब तक इस घटना में उन्हें करीब 35 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हो चुका है। इस डर और असुरक्षा के माहौल में परिवार पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें-  ग्वालियर में रिश्तों का कत्ल, भाई और भतीजों ने ही चाचा की चाकू घोंपकर कर दी हत्या, वजह बस इतनी

समाजजनों ने भी की कार्रवाई की मांग

इस मामले को लेकर दशोरा समाज की महिला अध्यक्ष कविता गुप्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार ने कई बार इस घटना की शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आग लगाने वाले कौन हैं और उनकी मंशा क्या है, इसका भी अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

पीड़ित परिवार ने दी चेतावनी

परिवार का कहना है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल, पुलिस ने ज्ञापन लेकर मामले की जांच का आश्वासन दिया है। 


 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments