Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़CG 10th Board Exam: 'पेपर बिल्कुल वैसा, जैसा हमने सोचा'...सोशल साइंस का...

CG 10th Board Exam: ‘पेपर बिल्कुल वैसा, जैसा हमने सोचा’…सोशल साइंस का पेपर कैसा रहा? छात्रों ने दिया रिएक्शन

Last Updated:

10वीं सामाजिक विज्ञान देकर लौटे छात्र महेंद्र सोनी ने कहा कि पेपर बिल्कुल वैसा ही आया, जैसा मैंने सोचा था. मैंने मॉडल आंसर और परीक्षा बोध से तैयारी की थी, जिससे सभी प्रश्न आसानी से हल कर सका.

X

सिलेबस के अनुरूप रहा प्रश्न पत्र, छात्रों को मिला आसान और कठिन का मिश्रित अनुभव.

हाइलाइट्स

  • छात्रों ने सामाजिक विज्ञान का पेपर आसान बताया.
  • पेपर सिलेबस और मॉडल आंसर के अनुरूप था.
  • अधिकांश छात्रों को अच्छे अंकों की उम्मीद.

बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. प्रदेशभर के हजारों छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चली और राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.

परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ ने प्रश्न पत्र को आसान बताया, जबकि कुछ को यह थोड़ा कठिन लगा. हालांकि, अधिकांश छात्रों ने सहमति जताई कि प्रश्न पत्र सिलेबस के अनुरूप था और अधिकतर प्रश्न मॉडल आंसर व परीक्षा बोध से लिए गए थे.

छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
परीक्षा के बाद छात्रों ने अपने अनुभव लोकल 18 से साझा किए. कुछ छात्रों के अनुसार पेपर बेहद सरल था, जबकि कुछ को बड़े प्रश्नों को हल करने में कठिनाई हुई. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल के छात्र महेंद्र सोनी ने कहा कि पेपर बिल्कुल वैसा ही आया, जैसा हमने सोचा था. मैंने मॉडल आंसर और परीक्षा बोध से तैयारी की थी, जिससे सभी प्रश्न आसानी से हल कर सका. हालांकि, लंबे उत्तर वाले प्रश्न थोड़े कठिन थे, लेकिन फिर भी मैंने उन्हें अच्छे से बनाया.


गाइड और मॉडल आंसर से की तैयारी, पेपर हुआ सरल
छात्रा भूमिका गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रश्न पत्र बहुत अच्छा था, सभी प्रश्न सिलेबस से थे. मैंने गाइड और परीक्षा बोध से पढ़ाई की थी, जिससे सभी सवाल आसानी से हल हो गए. पिछले साल की तुलना में इस साल का पेपर ज्यादा आसान था. मुझे उम्मीद है कि अच्छे अंक मिलेंगे.

छात्रा श्वेता कुर्रे ने परीक्षा के बाद Local 18 को बताया कि कि हमारे स्कूल में हमें बहुत अच्छे से पढ़ाया गया था. 2019 के प्रश्न पत्र में जो सवाल आए थे, वही इस बार भी पूछे गए. मैंने उनकी तैयारी पहले से कर रखी थी, इसलिए मेरा पेपर बहुत अच्छा गया. अब मैं अगली परीक्षा की तैयारी करूंगी.

सिलेबस के अनुरूप रहा प्रश्न पत्र
छात्रों के अनुसार, इस बार का सामाजिक विज्ञान का पेपर सिलेबस से बाहर नहीं था, जिससे तैयारी करने वाले छात्रों को अधिक दिक्कत नहीं हुई. परीक्षा में अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल और राजनीति विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए, जिनमें कुछ सीधे तो कुछ विश्लेषणात्मक थे. अब छात्रों को अच्छे अंकों की उम्मीद है. छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बावजूद, अधिकांश विद्यार्थियों ने संतोष व्यक्त किया कि परीक्षा सिलेबस और मॉडल आंसर के अनुरूप थी. अब सभी को अच्छे अंकों की उम्मीद है और वे अपनी अगली परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं.

homecareer

10वीं बोर्ड सामाजिक विज्ञान का पेपर संपन्न, छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments