05
कल्चुरी कालीन चतुर्भुजी नृत्य गणेश की प्रतिमा 11वीं शताब्दी की एक बेहद सुंदर और अनोखी प्रतिमा है. इसके अलावा यहां धूमेश्वर महादेव मंदिर, श्री राम केवट मंदिर, श्री राधा कृष्ण, लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री गणेश और श्री हनुमान को समर्पित ऐतिहासिक मंदिर भी हैं. यहां कुल छह शिव मंदिर और ग्यारह स्पार्तलिंग मंदिर हैं. रतनपुर के कलचुरी राजा यहां बलि और अन्य अनुष्ठान करते थे.