{“_id”:”67d38ffbde0b2f2a30092b69″,”slug”:”madhya-pradesh-village-where-holi-was-not-celebrated-for-generation-know-interesting-facts-mp-news-in-hindi-2025-03-14″,”type”:”photo-gallery”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Holi 2025: MP के इस गांव में सदियों से होली का खौफ, नहीं करते यह काम, जानें किस बात से डरे हुए हैं लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Holi 2025: आदिवासी जनजातीय बहुल इस गांव में मां झारखंडन माता का एक पुराना मंदिर है। माता के प्रकोप के डर के कारण यहां कभी होली नहीं जलाई जाती। एक बार होलिका दहन करने पर गांव में आग लग गई थी।
दरअसल, आदिवासी जनजातीय बहुल इस गांव में मां झारखंडन माता का एक पुराना मंदिर है। माता के प्रकोप के डर के कारण यहां पर कभी होली नहीं जलाई जाती। ग्रामीणों कहते हैं कि पुराने बुजुर्गों के समय से गांव में कभी होली नहीं जली थी। एक बार ग्रामीणों ने अन्य गांवों की तरह यहां भी होली जलाने का विचार किया। होली जलाने की तैयारी होते ही पूरे गांव में अचानक आग लग गई।

2 of 5
मां झारखंडन माता का मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला

3 of 5
इस गांव में नहीं होता होलिका दहन।
– फोटो : अमर उजाला
मंदिर के पुजारी छोटेलाल ठाकुर और ग्रामीण रामसिंह ने बताया कि हमारे गांव में सदियों से होली नहीं जलाई गई। इसके पीछे गांव में विराजमान मां झारखंडन का प्रताप है। हमारे गांव में न कभी होली जलाई गई। यहां माता के प्रभाव से होली जलाने की परंपरा नहीं है। गांव में चैत्र नवरात्रि के दौरान बड़ा मेला लगता है, जिसमें दूर-दूर से लोग आते हैं।
ये भी पढ़ें: होली पर इंदौर और महू में हाई अलर्ट, ड्रोन से होगी निगरानी, 2000 पुलिसकर्मी तैनात

4 of 5
बुजुर्ग प्रेमरानी।
– फोटो : अमर उजाला

5 of 5
इस गांव में नहीं होता होलिका दहन।
– फोटो : अमर उजाला